Advertisement

पार्थ समथान को रिप्लेस कर 'कसौटी' के नए अनुराग बासु बनेंगे विवेक दहिया?

माना जा रहा है कि पार्थ के शो छोड़ने का कारण कसौटी जिंदगी की 2 सीरियल की कहानी का प्रेरणा और मिस्टर बजाज पर फोकस करना है. उनके रोल को साइडलाइन कर दिया गया है. खबर है कि पार्थ शो का हिस्सा नहीं रहेंगे और उनकी जगह कोई और एक्टर अनुराग बासु के रोल को निभाएगा.

विवेक दहिया-पार्थ समथान विवेक दहिया-पार्थ समथान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की 2 में एक्टर्स का आना जाना लग हुआ है. अभी तक मिस्टर बजाज और कोमोलिका के रोल में एक्टर्स बदले जा चुके हैं और अब खबर है कि अनुराग बासु का किरदार निभाने वाले एक्टर पार्थ समथान भी जल्द ही शो से विदा लेने वाले हैं. पार्थ के किरदार और उनके काम को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिलता आना है. लेकिन अब खबर है कि पार्थ शो का हिस्सा नहीं रहेंगे और उनकी जगह कोई और एक्टर अनुराग बासु के रोल को निभाएगा.

Advertisement

पार्थ समथान के जाने की क्या है वजह?

माना जा रहा है कि पार्थ के शो छोड़ने का कारण कसौटी जिंदगी की 2 सीरियल की कहानी का प्रेरणा और मिस्टर बजाज पर फोकस करना है. उनके रोल को साइडलाइन कर दिया गया है. इसके साथ ही पार्थ को एक बड़ा प्रोजेक्ट भी ऑफर हुआ है, जिसे उनके शो को छोड़ने का कारण माना जा रहा है. वहीं कुछ और खबरों की मानें तो वे अपनी तबियत को लेकर शो छोड़ रहे हैं.

गजराज राव ने मस्तीभरे अंदाज में सैफ-करीना को कहा 'बधाई हो', वीडियो Viral

इनमें से कौन होगा नया अनुराग बासु?

इस सबके चलते कसौटी जिंदगी की 2 के मेकर्स नए अनुराग बासु की तलाश में लगे हुए हैं. माना जा रहा है कि शो में बरुन सोबती, विवेक दहिया या फिर पर्ल वी पुरी इस किरदार को निभाते नजर आ सकते हैं. एक वेबसाइट के मुताबिक पर्ल वी पुरी को ये रोल ऑफर नहीं हुआ है. वहीं एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया से भी इस खबर के बारे में पूछा गया. विवेक ने इसके जवाब में कहा कि वे अनुराग बासु का रोल नहीं निभा रहे हैं. विवेक बोले- नहीं, ये खबर सच नहीं है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि हो सकता है बरुन सोबती शो का नए हिस्सा बनें.

Advertisement

कपिल के शो पर इस हफ्ते होगा डबल धमाल, मीका सिंह संग होगी मस्ती

खबर ये भी है कि पार्थ समथान के अलावा दो और एक्टर्स शो को छोड़ने का मन बना चुके है. ये दो एक्टर हैं प्रेरणा का रोल निभाने वालीं एरिका फर्नांडिस और निवेदिता के पति अनुपम सेनगुप्ता का रोल निभाने वाले साहिल आनंद.अब सही में बरुन सोबती नए अनुराग होंगे और एरिका और साहिल भी कसौटी जिंदगी की 2 को छोड़ेंगे ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement