Advertisement

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट कश्मीरा शाह ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, सिजलिंग अवतार में आईं नजर

कश्मीरा ने लिखा- ये तब की बात है जब एडिटिंग इस दुनिया में नहीं आई थी. ये 90 के दशक की एक नॉन एडिटेड तस्वीर है. अगर मैं खुद के लिए कहूं तो हॉटनेस झलक रही है.

कश्मीरा शाह कश्मीरा शाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट कश्मीरा शाह ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में कश्मीरा मानेक बेदी के साथ सिजलिंग अंदाज में नजर आ रही हैं. कश्मीरा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले सेलेब्स में हैं. कश्मीरा सोशल मीडिया पर अपनी निजी और प्रोफेश्नल जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें साझा करती रहती हैं और अब लॉकडाउन के दौरान वह फैन्स को अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करके इंगेज किए हुए हैं.

Advertisement

सिर्फ अपनी ही नहीं कश्मीरा अपने परिवार के लोगों की थ्रोबैक फोटोज भी शेयर कर रही हैं. पिछले दिनों ही उन्होंने कृष्णा अभिषेक की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह अपने डॉगी के साथ नजर आ रहे थे. कश्मीरा ने अब जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है इसे एक मैगजीन के लिए क्लिक किया गया था. तस्वीर में वह मानेक बेदी के साथ हॉट अवतार में नजर आ रही हैं. मानेक इस तस्वीर में शर्टलेस होकर फर्श पर लेटे नजर आ रहे हैं.

वहीं कश्मीरा स्विमसूट में नजर आ रही हैं. इन पुरानी यादों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कश्मीरा ने लिखा, "एक पुरानी याद इस तस्वीर के साथ जिसे स्टारडस्ट के सालाना एडीशन के लिए खींचा गया था. ये तब की बात है जब एडिटिंग इस दुनिया में नहीं आई थी. ये 90 के दशक की एक नॉन एडिटेड तस्वीर है. अगर मैं खुद के लिए कहूं तो हॉटनेस झलक रही है." आगे कश्मीरा ने सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी को इस तस्वीर के लिए शुक्रिया कहा है.

Advertisement

रामायण के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर उठा सवाल, दूरदर्शन ने दी ये सफाई

क्या था आलिया का सबसे बड़ा डर? महेश भट्ट ने सबके सामने करवाया कुबूल

संभावना की तबीयत बिगड़ने पर थीं चिंतित

इस तस्वीर को फैन्स खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. कमेंट बॉक्स में उन्होंने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. मालूम हो कि हाल ही में संभावना सेठ के अस्पताल जाने की खबर के बाद कश्मीरा काफी चिंतित थीं. हालांकि अब संभावना वापस अपने घर आ गई हैं और स्वस्थ हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement