Advertisement

अमिताभ के साथ कॉमेडी फिल्म में काम करेंगी कटरीना? ऐसी है चर्चा

रिपोर्ट्स के अनुसार, कटरीना को फिल्म की स्टोरी पसंद आई है और उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भरी है. चूंकि फिल्म में पिता का भी रोल महत्वपूर्ण है, ऐसे में विकास और कटरीना ने अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म की कहानी को लेकर डिस्कस किया है.

कटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन सोर्स इंस्टाग्राम कटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

कोरोना वायरस के चलते कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट टल गई है हालांकि इसके बावजूद वे लगातार नई फिल्मों की कहानियां सुन रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, कटरीना ने डायरेक्टर विकास बहल के साथ एक फिल्म साइन की है. सुपर 30 और क्वीन जैसी फिल्में बना चुके विकास बहल इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम डेडली है और माना जा रहा है कि इस फिल्म में कटरीना अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ सकती हैं.

Advertisement

रिपोर्ट्स के अनुसार, कटरीना को फिल्म की स्टोरी पसंद आई है और उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भरी है. चूंकि फिल्म में पिता का भी रोल महत्वपूर्ण है, ऐसे में विकास और कटरीना ने अमिताभ बच्चन के साथ इस रोल को डिस्कस किया है. हालांकि अमिताभ ने अब तक इस फिल्म को लेकर कंफर्मेशन नहीं दी है.

फिल्म बूम में अमिताभ और कटरीना साथ कर चुके हैं काम

बता दें कि इस फिल्म को इसी साल मई में फ्लोर्स पर जाना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिल्म की शूटिंग को आगे बढ़ा दिया गया है. अगर कटरीना और अमिताभ इस फिल्म को करने के लिए तैयार होते हैं तो ये दूसरी बार होगा जब कटरीना और अमिताभ एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इससे पहले दोनों ने फिल्म बूम में साथ काम किया था. ये फिल्म कटरीना के करियर की पहली फिल्म थी और इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर जैसे सितारे भी नजर आए थे. कटरीना और अमिताभ इससे पहले एक विज्ञापन में भी साथ नजर आ चुके हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते अमिताभ और कटरीना घर पर ही समय बिता रहे हैं. कटरीना ने अपनी होम वर्कआउट की तस्वीरें भी शेयर की थीं. इसके अलावा उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वे फ्री टाइम में गिटार बजाते हुए नजर आई थीं. वही अमिताभ ने भी देश को इस वायरस के प्रति जागरुक करने के लिए एक कविता सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement