Advertisement

बिकिनी लुक के लिए कटरीना कैफ ने घटाया 7 किलो वजन

फिल्म 'बार बार देखो' के लिए कटरीना कैफ में घटाया 7 किलो वजन. जानें कैसे?

कटरीना कैफ कटरीना कैफ
पूजा बजाज/आर जे आलोक
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

बॉलीवुड में इनदिनों किसी एक्ट्रेस की फिटनेस की चर्चा है तो वो सिर्फ कटरीना कैफ की. आने वाली फिल्म 'बार बार देखो' में कटरीना कैफ पहले से और भी ज्यादा स्लिम और तराशे हुए बॉडी एब्स के साथ नजर आ रही हैं.

'बार बार देखो' के 'सौ आसमान' गाने स्वि‍मसूट में नजर आने के बाद से तो कटरीना के नए दीवा रूप को लेकर हर कोई स्तब्ध है. लेकिन कटरीना के इस रूप को हासिल करने की कहानी बहुत ही कम लोगों को पता होगी कि कटरीना ने अपने इस किरदार के लिए 7 किलोग्राम वजन कम किया है. योगा के कई सेशन और जमकर वर्कआउट किया है. जिसके कुछ वीडियो उन्होंने अपनी सोशल साइट पर काफी पहले शेयर किया था.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो, 'कटरीना ने इस फिल्म के लिए जितनी मेहनत की उतनी अभी तक उन्होंने किसी भी मूवी के लिए नहीं किया है. जिसका नतीजा यह है कि आज आप कटरीना को जितना स्लिम देख रहें हैं, उतना पहले कभी नहीं देखा होगा. यह वैसे कटरीना की मेहनत का ही नतीजा है कि एक दशक पहले बॉलीवुड में दस्तक देने के बाद भी वो बॉलीवुड की सबसे हॉट और फ्रेश फेस अब तक बनीं हुईं हैं.

9 सितंबर को रिलीज होने वाली 'बार बार देखो' में कटरीना के अपोजिट सिद्दार्थ मल्होत्रा हैं और दोनों की जोड़ी ऑन स्क्रीन खूब जंच रही है. फिल्म को एक्सेल इंटरटेंनमेंट और धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है और नित्या मेहरा ने डायरेक्ट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement