Advertisement

धूम-3 के बाद फिर साथ आएंगे कटरीना और अभिषेक, फराह खान हैं वजह

धूम-3 के बाद इस वजह से साथ आएंगे कटरीना और अभिषेक, करेंगे शीला की जवानी पर डांस

राजकुमार राव और कटरीना कैफ राजकुमार राव और कटरीना कैफ
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

बीते दिनों राजकुमार राव की टांग में फ्रैक्चर हो गया था. उनकी सर्जरी हुई है, मगर लगता है कि इस सबके बाद भी उनका पैशन बरकरार है. तभी तो वह जल्द ही टीवी पर व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे ही डांस करते नजर आएंगें. सिर्फ इतना ही नहीं उनके साथ अभिषेक बच्चन और कटरीना कैफ भी अपने डांस मूव्स से धमाल मचाने की तैयारी में हैं. कटरीना और अभिषेक शीला की जवानी पर थिरकते दिखेंगे.

Advertisement

डायरेक्टर जेपी दत्ता को अभिषेक बच्चन का धोखा, शूटिंग से पहले छोड़ी फिल्म

ये सब होगा फराह खान के रियल्टी शो लिप सिंग बैटल में. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार शो के फिनाले वीक में स्टार्स की खास परफॉर्मेंस होंगी. इसमें पैर में फ्रैक्चर के कारण राजकुमार राव व्हीलचेयर पर ही डांस करेंगे. इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है.  वहीं अभिषेक बच्चन भी फराह खान की फिल्म तीस मार खां के आइटम नंबर शीला की जवानी पर डांस करेंगे. इसमें उनका साथ देंगी कटरीना कैफ. कटरीना ने ही फिल्म में भी ये आइटम नंबर किया था.

KBC में पिता अमिताभ के सवालों पर फंसे अभिषेक, जानिए क्या पूछा था

वैसे अभिषेक बच्चन और कटरीना कैफ इससे पहले धूम-3 में भी साथ नजर आए थे. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह फिनाले वीक में धूम-3 के किसी गाने पर भी जरूर परफॉर्म करेंगे.

Advertisement

अभिषेक बच्चन और कटीरानाकैफ शीला की जवानी पर डांस करते नजर आएंगे. ये आइटम नंबर भी फराह खान की फिल्म तीस मार खां का है, इसमें कटरीना ने ही डांस किया था.

कटरीना कैफ ने की शॉपिंग, कौन है उनकी गोद में ये बच्चा?

वैसे कटरीना शाहरुख खान के साथ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं किया गया है. इसमें शाहरुख खान के एक बौने व्यक्ति का किरदार कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement