Advertisement

KKK10: सांपों के बीच फंसे करण पटेल, क्या पूरा कर पाएंगे टास्क?

इस हफ्ते करण अपने सबसे बड़े डर का सामना करेंगे. वीडियो में करण पानी के एक टैंक में बैठे हैं. टैंक में बहुत सारे सांप डाले गए हैं. और करण को चेन से बांध दिया गया है.

रोहित शेट्टी और करण पटेल रोहित शेट्टी और करण पटेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

खतरों के खिलाड़ी जब से शुरू हुआ है तभी से चर्चा में बना हुआ है. शो को जबरदस्त टीआरपी मिल रही है. शो के कंटेस्टेंट शानदार तरीके से टास्क को पूरा कर रहे हैं. अब करण पटेल का एक वीडियो कलर्स के यूट्यूब चैनल पर डाला गया हैर. इसमें करण पटेल अपना पहला एनिमल टास्क करते हुए दिख रहे हैं.

क्या है टास्क?

Advertisement

इस हफ्ते करण अपने सबसे बड़े डर का सामना करेंगे. वीडियो में करण पानी के एक टैंक में बैठे हैं. टैंक में बहुत सारे सांप डाले गए हैं. और करण को चेन से बांध दिया गया है. करण को सांपों के बीच में रहते हुए खुद को अनलॉक करना है. अब देखना होगा कि क्या करण पटेल टास्क पूरा कर पाएंगे?

कनिका के कोरोना पॉजिटिव होने पर बोले बप्पी लहरी- इंडिया नहीं आना चाहिए था

कनिका के कोरोना मामले पर बोले ऋषि- कपूर लोगों का टाइम खराब चल रहा

पिंकविला से बात करते हुए करण ने कहा- ''मैं हमेशा सांपों से डरता रहा हूं और मुझे पता था कि किसी दिन मुझे अपने डर का सामना करना पड़ेगा. खतरों के खिलाड़ी मेरी जिंदगी का सबसे रोमांचक एडवेंचर रहा है. और मैंने यहां टास्क करते हुए काफी एन्जॉय किया है. टास्क करने से पहले मैं थोड़ा सा घबरा और डर गया था. लेकिन जैसे ही मैंने टास्क परफॉर्म करना शुरू किया, सब कुछ होता चला गया. मैंने अपना 100% दिया. रोहित सर और मेरे को-कंटेस्टेंट मेरे सबसे बड़े समर्थक थे और मुझमें आत्मविश्वास जगाने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.''

Advertisement

बता दें कि शो में करण पटेल काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं. उन्होंने अभी तक अपने सारे स्टंट काफी अच्छे से परफॉर्म किए हैं और जनता का दिल जीता है. गैरतलब है कि करण पटेल शो ये है मोहब्बतें में नजर आए थे. शो में उनका नाम रमन भल्ला था. शो को काफी पसंद किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement