
कपिल शर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ प्रेग्नेंट हैं. ऐसा अनुमान है कि दिसंबर में गिन्नी मां बनेंगी. हाल ही में कपल ने इस खास मौके को सेलिब्रेट करते हुए बेबी शॉवर पार्टी रखी. पार्टी में करीबियों समेत द कपिल शर्मा शो की कास्ट भी मौजूद थी. इस मौके पर सभी ने खूब मस्ती की. इस दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कीकू शारदा, भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
अर्चना पूरण सिंह ने एक फनी वीडियो शेयर किया है जिसमें कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह और कीकू शारदा बॉटम्स अप चैलेंज में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो स्टार्स काफी गर्मजोशी के साथ ड्रिंक करते नजर आ रहे हैं. मगर बीच में ही कृष्णा अभिषेक गिव अप कर देते हैं. मगर असली जंग देखने को मिलती है भारती सिंह और कीकू शारदा के बीच. कीकू इस मौके पर बाजी मार लेते हैं और सभी उन्हें चीयर करते हैं.
कीकू की ड्रिंक्स खत्म होने के थोड़ी देर बाद ही भारती का ड्रिंक भी खत्म हो जाता है. मगर उन्हें इस बात का विश्वास नहीं होता है कि उनसे पहले कीकू ने अपनी ड्रिंक खत्म कर ली है. वीडियो में सबसे मजेदार बात तो ये है कि स्टार्स मिल्क बॉटल में ड्रिंक कर रहे थे. जिस तरह द कपिल शर्मा शो के अंदर सितारे अपनी एक्टिंग से सभी को एंटरटेन करते रहते हैं उसी तरह पार्टी में अपनी फनी एक्टीविटीज से सितारे सभी को एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं.
कपिल शर्मा ने बदला शो का शेड्यूल
कपिल शर्मा पिता बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और वे अपने वर्क शेड्यूल्स जल्द से जल्द खत्म करना चाहते हैं ताकि वे परिवार के साथ वक्त बिता सकें.