Advertisement

'कॉफी विद करण' में शाहरुख ने कहा, रणवीर सिंह ने 'बेफिक्रे' में पैडेड अंडरवियर पहना है

'कॉफी विद करण सीजन 5' का पहला एपिसोड रविवार को ऑन एयर हुआ. शाहरुख-आलिया नें अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए.

कॉफी विद करण 5 में शाहरुख खान और आलिया भट्ट कॉफी विद करण 5 में शाहरुख खान और आलिया भट्ट
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

शाहरुख और आलिया के साथ 'कॉफी विद करण सीजन 5' का पहला एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. शाहरुख और आलिया के बारे में आपने जितने भी अफवाहें सुनी हैं, उन सबको करण जौहर ने दोनों के सामने रख दिया. जानते हैं कल के एपिसोड में दोनों एक्टर्स ने क्या-क्या खुलासे किए:

1. आलिया, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट करने के लिए काफी चर्चा में रही हैं. हालांकि आलिया ने कभी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया और शो में कुछ यही हाल था आलिया का. आलिया ने कहा,' मैंने वरुण को कभी डेट नहीं किया और ना ही मैं सिद्धार्थ को डेट कर रही हूं. मैं फिलहाल सिंगल हूं.'
2. शाहरुख ने बताया कि उन्हें '3 इडियट्स' को ठुकराने का अफसोस है.
3. शाहरुख ने बताया कि अगर उनकी जिंदगी पर कोई बायोपिक बनेगी तो उसका नाम होगा 'कल हो ना हो' और सलमान के बायोपिक का नाम होगा 'कल हो ना हो, मेरी फिर भी चलेगी.'
4. शाहरुख ने ये भी कहा कि उन्हें लगता है रणवीर सिंह ने 'बेफिक्रे' में पैडेड अंडरवियर पहना है.

Advertisement

5. आलिया अपने रिश्तों के बारे में खुलकर बोलीं. उन्होंने कहा, 'मैंने फिलहाल रिलेशनशिप से ब्रेक लिया है.' यहां तक कि आलिया ने रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के ऊपर पिज्जा को चुना.
6. आलिया से करण ने पूछा कि अगर वो अदृश्य हो जाएंगी तो किसका पीछा करेंगी. इस पर आलिया ने कहा, 'मैं कंगना रनोट का पीछा करूंगी क्योंकि उनका एयरपोर्ट लुक मुझे बहुत पसंद है. हालांकि मैं नहीं जानती कि ज्यादातर समय वो कहां जाती हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement