Advertisement

17 साल पहले कुमार सानू ने ली थी बेटी गोद, इसलिए रखा अब तक गोपनीय

कुमार सानू की बेटी शेनन गायकी के क्षेत्र में दुनियाभर में नाम कमा रही हैं. कुमार सानू ने ये खुलासा किया कि सेनन को 17 साल पहले उन्होंने गोद लिया था. वे एक खास कारण से ये बात जाहिर नहीं करना चाहते थे.

ख्यात सिंगर कुमार सानू  अपनी बेटी के साथ. ख्यात सिंगर कुमार सानू अपनी बेटी के साथ.
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

ख्यात सिंगर कुमार सानू ने 2001 में एक बेटी को गोद ली थी. लेकिन इस बात को उनके कुछ चुनिंदा करीबियों को छोड़कर अब तक कोई नहीं जानता था. कुमार सानू ने इस बात का खुलासा किया है कि क्यों उन्होंने अब तक ये बात गोपनीय रखी? 

कुमार सानू की बेटी का नाम शेनन है. वह पेशेवर सिंगर हैं. 2014 में शेनन का डेब्यू सिंगल आया था. उनके कई एलबम आ चुके हैं. शेनन दुनियाभर के तमाम सिंगर्स के साथ काम कर चुकी हैं.

Advertisement

'सुपर-30' के बारे में बोले रितिक, मुझे मैथ से डर नहीं लगता

कुमार सानू ने ' दिल है हिन्दुस्तानी-2' शो के दौरान बताया, "मैं कभी नहीं चाहता था कि ये बात किसी को पता चले. मैं डरा हुआ था कि समाज इस बारे में क्या सोचेगा. मुझे नहीं पता था कि वह इस सब को कैसे देखते? लेकिन अब ये सभी जानते हैं. मुझे वाकई शेनन पर गर्व है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह मेरी रियल बेटी है या नहीं."

सुनील ग्रोवर के साथ पर्दे पर आने से पहले छाया श‍िल्पा का मजेदार वीडियो

कुमार सानू ने आगे कहा, 'शेनन काफी मेहनती है. वह अब तक अपनी जिदंगी में काफी कुछ हासिल कर चुकी है. हॉलीवुड में मुझे कई लोग सिर्फ उसके कारण जानते हैं. ये वाकई हमारे परिवार के लिए गर्व की बात है."

Advertisement

शो के दौरान, शेनन ने एक गाना अपने पिता को डेडिकेट किया. शेनन ने पॉप सिंगल से डेब्यू किया था. जिसे जस्ट‍िन बीबर के सहयोगी पू बीयर ने प्रोड्यूस किया था और लिखा था.

कुमार सोनू ने सलोनी भट्टाचार्य से शादी की है. उनकी शेनन के अलावा एक बेटी और है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement