Advertisement

लेडी गागा का खुलासा, 19 साल की उम्र में कई बार हुआ उत्पीड़न

सिगंर लेडी गागा का सेक्सुअल हैरेसमेंट पर बड़ा खुलासा. कई बार हो चुकी हैं यौन उत्पीड़न का शिकार.

लेडी गागा लेडी गागा
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

पॉपुलर अमेरिकी सिंगर लेडी गागा ने सेक्सुअल हैरेसमेंट पर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वे कई बार रिकॉर्डिंग स्टूडियो में उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं.

लेडी गागा ने 'हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम' के एक्ट्रेस राउंडटेबल सेशन में कहा, "जब मैंने म्यूजिक करियर की शुरूआत की थी, तब मैं करीब 19 साल की थी. यह नियम था न कि अपवाद कि आपको रिकॉर्डिंग स्टूडियो में जाना था और उत्पीड़न सहना था."

Advertisement

उन्होंने कहा, "मैंने इस बारे में बात की. मैं जब युवा थी तो मेरा उत्पीड़न हुआ. मैंने लोगों को बताया और वहां एक 'बॉयज क्लब' था. कोई भी अपना रसूख व प्रभाव नहीं खोना चाहता है. तो वे आपकी रक्षा नहीं करते हैं क्योंकि अगर वे कुछ कहते हैं, तो यह उनके प्रभाव को थोड़ा कम कर देता है"

वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, यौन दुर्व्यवहार और महिला-पुरुष की सैलरी में असमानता जैसे मुद्दे पर हालिया वर्षों में खुलकर बात हुई है. लेडी गागा बड़ा बदलाव आने की उम्मीद कर रही हैं.

बता दें, हॉलीवुड से बॉलीवुड में आए #MeToo कैंपेन ने पिछले दिनों काफी जोर पकड़ा. इसमें कई नामी सेलेब्स के नाम सामने आए. भारत में साजिद खान, नाना पाटेकर, आलोक नाथ, सुभाष घई जैसे दिग्गज सितारों पर उत्पीड़न के आरोप लगे. महिलाएं अब भी उत्पीड़न को लेकर खुलासे कर रही हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement