Advertisement

'टाइगर जिंदा है' में ये होगा सलमान-कटरीना का लुक!

सलमान खान और कटरीना कैफ चार साल बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. दोनों की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' इस साल दिसंबर में रिलीज होगी. फिल्म में दोनों का क्या लुक होगा, आप भी देखिए...

सलमान खान और कटरीना कैफ सलमान खान और कटरीना कैफ
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर 'एक था टाइगर' का सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग मोरक्को में शुरू हो चुकी है. फिल्म से जुड़ी कोई जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन डिजाइनर एशले रेबेलो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ आउटफिट्स की तस्वीरें शेयर की हैं और केप्शन दिया है, 'शॉपिंग फॉर टाइगर जिंदा है.'

सलमान की 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग शुरू, जानें कब होगी रिलीज

Advertisement

एशले काफी दिनों से सलमान के स्टाइलिस्ट रहे हैं. उन्होंने लंदन से फिल्म के लिए शॉपिंग की है. सिर्फ एशले ही नहीं सलमान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री भी फिल्म के आउटफिट्स के लिए एशले की मदद कर रहीं हैं.

 

फिल्म को 'सुल्तान ' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए अली ने कहा, 'फिल्म के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी. यह दुनिया में हो रहे जासूसी के बारे में है.' फिल्म इस साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement