Advertisement

प्रोड्यूसर ने दिया था मानवी को सैलरी बढ़ाने का ऑफर, रखी 'समझौता' करने की शर्त

शो का प्रमोशन करते हुए मानवी ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे एक प्रोड्यूसर ने उनसे डिमांड की थी, जिसके बदले उन्होंने उसे झाड़ लगा दी थी.

मानवी गागरू मानवी गागरू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

एक्ट्रेस मानवी गागरू वेब और फिल्मों की दुनिया में काफी फेमस हैं. आयुष्मान खुराना संग फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में काम करने के बाद अब मानवी जल्द ही एमजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज में दोबारा नजर आने वाली हैं. वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज के पहले सीजन में मानवी ने कमाल किया था और अब वे जल्द ही दूसरे सीजन के साथ धमाका मचाएंगी.

Advertisement

सुनाया कास्टिंग काउच का किस्सा

हाल ही में मानवी ने अपने साथ हुआ कास्टिंग काउच की घटना के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे एक प्रोड्यूसर ने उनसे अजब डिमांड की थी, जिसके बदले उन्होंने उसे झाड़ लगा दी थी. मानवी ने बताया कि एक साल पहले उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल से आई थी. मानवी ने कॉल पर बात की, तो उन्हें एक वेब सीरीज करने का ऑफर मिला. उनके मुताबिक उस वेब सीरीज के लिए उन्हें बहुत कम पैसे दिए जा रहे थे.

मानवी के मुताबिक, जैसे जैसे उनकी बातचीत आगे बढ़ी उन्होंने स्क्रिप्ट से लेकर डेट्स तक के बारे में बात की. बाद में बात पैसों की आई तो उन्हें बोला गया कि अगर उन्हें प्रोजेक्ट समझ आया तो वे शो में काम कर सकती हैं. हालांकि मानवी को झटका तब लगा जब बात करने वाले आदमी ने कहा कि अगर वो 'समझौता' करने के लिए तैयार हो जाती हैं तो वो उनकी फीस तीन गुणा बढ़ा देगा.

Advertisement

बॉलीवुड के शुक्रिया कहने पर फिल्मी हुई मुंबई पुलिस, दिए ये दिलचस्प जवाब

ये बात सुनकर मानवी को बड़ा झटका लगा था. उन्होंने कहा कि #MeToo मूवमेंट के बाद भी इंडस्ट्री में ये सब हो रहा है. उस समय मानवी ने डरने के बजाए प्रोड्यूसर को झाड़ लगाई और गालियां भी दीं. उन्होंने प्रोड्यूसर को ये भी कहा कि वे पुलिस में उसकी इस हरकत की शिकायत करेंगी.

सुपरहिट होकर भी क्यों अचानक बंद हुआ था शक्तिमान? मुकेश खन्ना ने बताया

बता दें कि फोर मोर शॉट्स प्लीज में मानवी गागरू संग सयानी गुप्ता, बानी जे और कीर्ति कुल्हारी ने काम किया है. इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन 17 अप्रैल को रिलीज होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement