Advertisement

मराठी फिल्म में डेब्यू कर रही हैं माधुरी दीक्षित, टीजर रिलीज

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड के बाद मराठी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं. वो मराठी फिल्म बकेट लिस्ट में नजर आएंगी. 25 मार्च को उन्होंने बकेट लिस्ट का टीजर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया.

माधुरी दीक्षित माधुरी दीक्षित
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड के बाद मराठी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं. वो मराठी फिल्म बकेट लिस्ट में नजर आएंगी. 25 मार्च को उन्होंने 'बकेट लिस्ट' का टीजर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया.

फिल्म में उन्होंन मां का किरदार निभाया है. 43 सेकेंड के टीजर के दौरान वो अपने परिवारवालों को प्यार करती और अपने जीवन में उनके महत्व को दर्शाती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement

श्रीदेवी का रोल करेंगी माधुरी दीक्षित, जाह्नवी ने कहा- शुक्रिया

ये माधुरी की कमबैक फिल्म है. इस मराठी फिल्म से 4 साल बाद वो फिल्मों में वापसी कर रही हैं. इससे पहले साल 2014 में माधुरी की फिल्म 'डेढ़ इश्किया' और 'गुलाब गैंग' रिलीज हुई थी.

रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी की स्क्रीनिंग पर छलक गए माधुरी दीक्षित के आंसू

बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपने पति श्रीराम नैने के साथ मिलकर खुद का प्रोडक्शन हाउस भी खोला है. कुछ समय पहले उन्होंने इसका उदघाटन भी किया है.

फिल्म बकेट लिस्ट का निर्देशन तेजस प्रभा विजय डियोसकर ने किया है. फिल्म की रिलीज डेट 18 मई रखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement