Advertisement

ताजमहल देखने पहुंची माधुरी दीक्षित, कहा-ये प्यार कभी खत्म नहीं होगा, जय हिंद

माधुरी दीक्षित परिवार के साथ ताजमहल देखने पहुंची आगरा

परिवार के साथ माधुरी दीक्षित परिवार के साथ माधुरी दीक्षित
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

सियासी गलियारों में आजकल ताजमहल की खूब चर्चा है. मगर अब खबर मनोरंजन जगत से है. वजह हैं बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित. माधुरी हाल ही में परिवार सहित आगरा पहुंची और उन्होंने ताजमहल के दीदार किए. इस खूबसूरत पल को उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर किया है.

शनिवार को माधुरी ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर कीं. इनमें से एक में तो वह अपने पति श्रीराम नेने, बेटों अरिन और रयान के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में उनके पति की अपनी बहन के साथ एक पुरानी तस्वीर है. दोनों तस्वीरों पर माधुरी ने कैप्शन लिखा है-Loved this shot of Ram and his sister. Now flash forward. The love affair with India goes on. Jai Hind!

जब माधुरी दीक्षित संग डांस फ्लोर पर थिरके रणदीप हुड्डा

Advertisement

इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि सिर्फ माधुरी ही नहीं उनके पति को भी ताजमहल काफी पसंद है. बता दें कि इसी हफ्ते माधुरी ने अपनी शादी के 18साल पूरे किए हैं. 17 अक्टूबर 1999 को उन्होंने श्रीराम नेने से शादी की थी. श्रीराम पेशे से डॉक्टर हैं.

मराठी फिल्मों में करने वाली हैं डेब्यू

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो धक-धक गर्ल जल्द ही मराठी फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये ही इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, 'मैंने कई कहानियां पढ़ीं और आखिरकार एक ऐसी कहानी मिली जिसने मुझे प्रेरित किया। अगले साल मेरी मराठी फिल्म आएगी। मुझे शुभकामनाएं दें।'

आजतक सर्वे: माधुरी की मुस्कुराहट पर आज भी धड़कता है लोगों का दिल

वैसे माधुरी अब तक 75 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. आखिरी बार वह साल 2014 में फिल्म गुलाब गैंग में नजर आई थीं. बेशक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई, लेकिन इसमें उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement