Advertisement

जब माधुरी दीक्षित संग डांस फ्लोर पर थिरके रणदीप हुड्डा

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा का माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने का सपना रियलिटी शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस-अब इंडिया की बारी' में पूरा हुआ.

माधुरी दीक्षित संग रणदीप हुड्डा माधुरी दीक्षित संग रणदीप हुड्डा
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 04 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

एक्टर रणदीप हुड्डा को टीवी के डांस रियलिटी शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस-अब इंडिया की बारी' में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने का मौका मिला और उनके लिए यह सपने के सच होने जैसा था.

हालिया रिलीज फिल्म 'सरबजीत' में निभाए किसान सरबजीत सिंह के किरदार के लिए तारीफें बटोर चुके रणदीप अपनी आने वाली फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' के प्रमोशन के लिए इस शो में पहुंचे. रणदीप को शो के दौरान 'पीके' फिल्म के गाने 'चार कदम' पर माधुरी के साथ डांस करने का मौका मिला.

Advertisement

रणदीप ने कहा, 'माधुरी के साथ डांस करना सपने के सच होने जैसा रहा. मैं इस शो के निर्माताओं को शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे इस शो पर आने और माधुरी के साथ डांस करने का मौका दिया.'

रणदीप की तारीफ करते हुए माधुरी ने कहा, 'वह काफी टैलेंटेड एक्टर हैं और मुझे उनकी एक्टिंग पसंद है. मुझे 'हाईवे' में निभाई उनकी भूमिका काफी पसंद है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement