Advertisement

महाभारत में अर्जुन बना ये एक्टर, द्रोपदी के चीर हरण सीन के बाद 10 दिन रहा उदास

स्टार प्लस पर शहीर शेख स्टारर महाभारत का टेलीकास्ट हो रहा है. इस महाभारत में शहीर शेख ने अर्जुन का रोल निभाया था. शहीर शेख ने एक इंटरव्यू में शो से जुड़ी कुछ बातें याद की हैं.

महाभारत का पोस्टर महाभारत का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

जब से बीआर चोपड़ा की टीवी पर वापस आई है तब से महाभारत को लेकर काफी चर्चा हो रही है. बीआर चोपड़ा की महाभारत को खासी पॉपुलैरिटी मिली. बीआर चोपड़ा की महाभारत के अलावा स्टार प्लस पर भी एक महाभारत का री-टेलीकास्ट हो रहा है. इस महाभारत में शहीर शेख ने अर्जुन का रोल निभाया था. शहीर शेख ने एक इंटरव्यू में शो से जुड़ी कुछ बातें याद की हैं.

Advertisement

द्रौपदी चीर हरण सीन के बाद उदास हो गए थे शहीर

स्पॉटबॉय से बातचीत में शहीर शेख ने उन सीन की बात की जिसे वो कभी भूल नहीं सकते. शहीर ने कहा- महाभारत के दो सीन ऐसे हैं जिन्होंने इमोशनली मुझपर बहुत इम्पैक्ट डाला. पहला तो द्रौपदी चीर हरण. उस सीन के बाद मैं बहुत डिस्टर्ब हो गया था. मैं 10 से 15 दिन तक बहुत उदास हो गया था. मैंने किसी से बात नहीं की थी. जो उसके साथ हुआ हमारे समाज में कहीं वो आज भी होता है. दूसरा सीन अभिमन्यू वध. मेरे लिए ये इमोशनल जर्नी थी.

अजय देवगन का नया गाना ठहर जा रिलीज, फैन्स को दे रहे ये सलाह

भड़काऊ बयान मामले में एजाज खान को मिली बेल, कहा- न्याय की जीत हुई

साथ ही शहीर ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि वो अर्जुन के रोल के लिए सिलेक्ट हो गए हैं तो उनका क्या रिएक्शन रहा. शहीर ने कहा- जब मुझे ये बताया गया कि मेरा सेलेक्शन हो गया है. तो मैं इस पर विश्वास नहीं कर पाया. मैंने उन्हें कहा कि मैं इसके लिए काबिल नहीं हूं. ये बहुत मुश्किल हैं. मैंने इससे पहले अभी तक कुछ नहीं किया.

Advertisement

बता दें कि शहीर शेख को शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी से काफी पहचान मिली. इस शो में वो एरिका फर्नांडिस के अपोजिट रोल में थे. दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement