Advertisement

अजय देवगन का नया गाना ठहर जा रिलीज, फैन्स को दे रहे ये सलाह

इस गाने के बोल अनिल वर्मा ने लिखे हैं और मेहुल व्यास ने अपनी सुरीली आवाज इसे दी है. गाने को प्रोड्यूस खुद अजय देवगन ने किया है. ठहर जा गाने के वीडियो में आप अजय देवगन को अपने घर के गार्डन में देखेंगे.

अजय देवगन अजय देवगन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

सलमान खान के बाद अब एक्टर अजय देवगन ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए एक गाना रिलीज किया है. गाने का नाम है ठहर जा. इस खूबसूरत गाने से अजय देवगन अपने फैन्स और देश की जनता को इस समय को एन्जॉय करने और कुछ वक्त के लिए ठहर कर जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों को महसूस करने के लिए कह रहे हैं.

Advertisement

इस गाने के बोल अनिल वर्मा ने लिखे हैं और मेहुल व्यास ने अपनी सुरीली आवाज इसे दी है. गाने को प्रोड्यूस खुद अजय देवगन ने किया है. ठहर जा गाने के वीडियो में आप अजय देवगन को अपने घर के गार्डन में देखेंगे. इसके साथ ही वे कोरोना वायरस के बारे में खबरों और लोगों को जरूरतमंदो की मदद करते भी देखेंगे. ठहर जा गाने की शुरुआत में अजय देवगन कहते हैं- खूब थका तू अपनों की वजह, अपनों के लिए तू ठहर जा.

ये गाना आपके मन को अजब सा सुकून देता है. इसके बोल बहुत अच्छे हैं और आपको ठहर जा गाने को जरूर सुनना चाहिए.

सलमान खान ने गाया गाना

बता दें कि अजय देवगन से पहले सलमान खान ने भी कोरोना वायरस के बारे में एक गाना रिलीज किया था. इस गाने का नाम है प्यार करोना, जिसे खुद सलमान खान ने लिखा और गाया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि बॉलीवुड के सितारे अपने-अपने तरीके से जनता के बीच जागरूकता फैला रहे हैं और लोगों को सरकार की बात मानने और सुरक्षित रहने के लिए कह रहे हैं.

Advertisement

रमजान: पति शोएब संग दीपिका कक्कड़ की सहरी, नो मेकअप लुक में दिखीं

कोरोना: पति संग गरीबों में खाना बांट रही हैं अर्चना पूरण सिंह, Video

अजय देवगन के बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अक्षय कुमार और रणवीर सिंह संग डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाले है.इस फिल्म में उनकी गेस्ट अपीरियंस होगी. इस फिल्म की रिलीज को हालात को देखते हुए टाल दिया गया है. इसके अलावा अजय देवगन मैदान, चाणक्य और भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement