Advertisement

यौन उत्पीड़न केस पर बोले महेश भट्ट, 3 बेट‍ियों का पिता हूं, मेरा नाम गलत इस्तेमाल हुआ

फिल्ममेकर ने कहा कि मैंने ये स्टेटमेंट इसलिए जारी किया है कि सभी को इस बारे में पता चल जाए कि IMG Ventures से मेरा कोई भी वास्ता नहीं है. बस मेरे नाम और इमेज का इस्तेमाल इसलिए किया गया ताकि उनके इवेंट में ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हो सकें.

महेश भट्ट महेश भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

बॉलीवुड निर्देशक महेश भट्ट का विवादों से पुराना नाता रहा है. इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत मामले में उनका नाम घसीटा जा रहा है. मगर इससे अलग वे एक और विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल नेशनल कमिशन फॉर वुमन ने डायरेक्टर के खिलाफ एक नोटिस जारी किया था जिसमें कहा गया था कि महेश भट्ट एक ऐसी संस्था का प्रमोशन कर रहे हैं जिस पर पहले से ही सेक्शुअल हरासमेंट का केस चल रहा है. डायरेक्टर महेश भट्ट ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और एक स्टेटमेंट जारी कर सफाई दी.

Advertisement

महेश भट्ट ने लिखा- मैं नेशनल कमिशन फॉर वुमन को सैल्यूट करता हूं कि उन्होंने ऐसी कुछ संस्थाओं को चिन्हित कर उन पर कड़ाई की है जो इंडस्ट्री में महिलाओं संग यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देती हैं और इंडस्ट्री का नाम खराब करती हैं. इसके लिए मैं नेशनल कमिशन फॉर वुमन का आभारी हूं. मैं आज अपने ऊपर लगे एलिगेशन के संदर्भ में कमिशन के समक्ष हाजिर हुआ. IMG वेंचर ने नवंबर 2020 में अपने प्रमोशनल इवेंट मिस्टर और मिसेज ग्लैमर, 2020 में मेरा नाम का इस्तेमाल किया और मुझे अमंत्रण दिया कि मैं इवेंट का हिस्सा बनूं. इसी के संदर्भ में मुझे कमिशन के सामने हाजिर होना पड़ा.

'मूवी माफिया' जैसा कुछ नहीं है, सब मनगढ़ंत कहानियां हैं: नसीरुद्दीन शाह

रिया का पुराना वीडियो वायरल, बताया कैसे वक्त के साथ बदली प्यार की परिभाषा

Advertisement

मैंने कमिशन के माननीय चेयरपर्सन के सामने आज अपना पक्ष रखा कि मुझे इस इवेंट में चीफ गेस्ट के तौर पर अमंत्रित किया गया था. मगर मैंने मौजूदा हालातों का हवाला देकर शो में शिरकत करने से मना कर दिया था. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मैंने साफ कह दिया था कि मैं इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा. मैं इस इवेंट को लेकर किसी भी प्रकार के एग्रीमेंट में नहीं था और ना हीं इसके लिए मुझे कोई फीस दी गई थी. मगर दुर्भाग्यवश मेरा नाम और मेरी इमेज का इस्तेमाल सोशल मीडिया द्वारा इस इवेंट के संदर्भ में मेरी सहमति के बिना किया गया. जब मैंने इस बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने इसके लिए मुझसे माफी मांगी. इसके बाद मेरी इमेज और नाम को हर जगह से हटा दिया गया.

महेश भट्ट बोले 71 साल की उम्र में बांट रहा लोगों में ज्ञान

फिल्ममेकर ने आगे कहा कि- मैंने ये स्टेटमेंट इसलिए जारी किया है कि सभी को इस बारे में पता चल जाए कि IMG Ventures से मेरा कोई भी वास्ता नहीं है. बस मेरे नाम और इमेज का इस्तेमाल इसलिए किया गया ताकि उनके इवेंट में ज्यादा से ज्यादा लोग शरीक हो सकें. मैं 71 साल का हो चुका हूं. इस उम्र में ज्ञान बांटने और सामाजिक दृष्टिकोण से लोगों को जागरुक करने की कोशिश करता हूं. मैं तीन लड़कियों का पिता हूं. मैं नेशनल कमिशन ऑफ वुमन का आभारी हूं जिस तरह वे सोशल इश्यू के लिए सराहनीय काम कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement