Advertisement

मंदिरा ने डेनिम बिकिनी में पोस्ट की तस्वीर, वायरल

मंदिरा बेदी फिटनेस फ्रीक हैं और वो अपनी फिट बॉडी को सोशल मीडिया पर दिखाती भी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने डेनिम बिकिनी में  अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

मंदिरा बेदी मंदिरा बेदी
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

मंदिरा बेदी फिटनेस फ्रीक हैं और वो अपनी फिट बॉडी को सोशल मीडिया पर दिखाती भी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने डेनिम बिकिनी में  अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

मंदिरा फिलहाल ग्रीस में छुट्टियां मना रही हैं. उन्हें जब भी मौका मिलता है वो बीच पर हॉलीडे मनाने चली जाती हैं. मंदिरा 46 साल की हैं, लेकिन उनके फिटनेस को देखकर उनके उम्र का अंदाजा नहीं हो पाएगा.

Advertisement

साड़ी में पुश-अप्स के बाद मंदिरा ने रैंप पर भी दिखाया ये कमाल

उन्होंने 1994 में 'शांति' से टीवी करियर की शुरुआत की थी. इतने सालों में उनका गजब का ट्रांसफोर्मेशन हुआ है. हाल ही में उन्होंने ट्रोलिंग के बारे में कहा था- 'यह शोषण होता है. भारतीय पुरुष कायर होते हैं. '

45 साल की उम्र में साड़ी पहन पुश अप्स कर रही हैं मंदिरा बेदी, VIDEO

'शांति' के अलावा मंदिरा ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'फेम गुरुकुल', 'इंडियल आइडल जूनियर', '24' और 'इंडियाज डेडलियस्ट रोड्स' में नजर आ चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement