Advertisement

45 साल की उम्र में साड़ी पहन पुश अप्स कर रही हैं मंदिरा बेदी, VIDEO

इवेंट में पहुंची मंदिरा बेदी ने साड़ी में किया वर्कआउट, वीडियो हुआ वायरल.

मंदिरा बेदी मंदिरा बेदी
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

फिटनेस आइडल बन चुकी एक्ट्रेस और होस्ट मंदिरा बेदी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में मंदिरा बेदी साड़ी पहने हुए वर्क आउट करती दिख रही हैं.

एक इवेंट में पहुंची मंदिरा बेदी को जब होस्ट ने पुश अप्स करने के लिए चैलेंज किया तो इस फिटरनेस फ्रीक एक्ट्रेस ने बिना हिचहि‍चाए साड़ी में ही वर्कआउट करना शुरू कर दिया. मंदिरा बेदी साड़ी में पुश अप्स करती हुईं इतनी कंफर्टेबल नजर आईं. मंदिरा के इस एक्ट ने ये साबित कर दिया कि फिट रहने के लिए वाकई कोई ड्रेस नहीं बल्कि इच्छा शक्ति मायने रखती है.

Advertisement

मंदिरा बेदी ने फिर शेयर की BIKINI PHOTOS, फुकेट में मना रही हैं हॉलीडे

वीडियो में मंदिरा को शानदार अंदाज में पुश अप्स करते हुए देखा जा सकता है. मंदिरा ने साड़ी में किए गए वर्कआउट के वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा भी है-When the attire didn’t matter.. the business had to be done!!

प्रेग्नेंसी में ऐसी दिखती थी मंदिरा, 6 साल में हुईं इतनी फिट

45 साल की उम्र में मंदिरा के इस जज्बे को सलाम है, इस उम्र में भी जिस तरह एक्ट्रेस इंडस्ट्री की एब्स गर्ल बनकर उभरी हैं शायद ही ये टैग किसी और एक्ट्रेस ने अपने नाम किया हो. मंदिरा द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं तस्वीरों में उनके एब्स और फिटनेस वाकई हैरान करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement