Advertisement

प्रेग्नेंसी में ऐसी दिखती थी मंदिरा, 6 साल में हुईं इतनी फिट

मशहूर टीवी अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की. इस शेयर को देख आप अंदाजा लगा लेंगे कि पहले से अब तक मंदिरा में कितना बदलाव आया है...

मंदिरा बेदी मंदिरा बेदी
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

मशहूर अभिनेत्री मंदिरा बेदी बिकिनी पहने या साड़ी सभी लुक में कहर ढाती हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी के समय के लुक और अभी के लुक का कम्पेरिजन किया है.

मंदिरा बेदी की तस्वीर उस वक्त की है जब वो अपने बेटे को जन्म देने वाली थी. मंदिरा ने लिखा, 'उन्होंने ट्वीट किया, 'गर्भ में मेरे वीर के साथ..इसके बाद मम्मी बनी.'

Advertisement

मंदिरा एक फिटनेस आईकॉन हैं और अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं. 14 फरवरी 1999 को उन्होंने फिल्ममेकर राज कौशल के साथ शादी की थी. मंदिरा 6 साल के बेटे वीर की मां हैं, जिसका जन्म 19 जून 2011 को हुआ. हाल ही में मंदिरा के पति राज कौशल की एक भावुक फेसबुक पोस्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था, जिसमें उन्होंने लिखा कि वो एक बच्ची को गोद लेना चाहते हैं ताकि उनका परिवार पूरा हो सके.

मंदिरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी जीरो फिटनेस का राज है हर दिन लगभग दस किलोमीटर तक दौड़ना. उन्होंने कहा था कि वे कहीं भी जाती हैं, तो स्पोटर्स शू हमेशा साथ रखती है. होटल या जहां भी ठहरती हैं, वहीं दौड़ती हैं.


गुरमीत-देबीना के बाद अब मंदिरा बेदी लेंगी बच्ची गोद!

Advertisement

26 अक्टूबर, 2013 को मंदिरा बेदी ने अपना सिग्नेचर साड़ी स्टोर लॉन्च किया. इसके अलावा वो पेटा (PETA) के लिए फ्लॉक्स लेदर को भी प्रमोट करती हैं.


मंदिरा ने अपनी 'गर्लफ्रेंड' को किया किस, मचा बवाल

गौरतलब है कि टीवी की 'शांति' के नाम से विख्यात मंदिरा आज एक जाना पहचाना नाम है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. उसके बाद वो कुछ फिल्मों में भी नजर आई. मंदिरा ने अपनी इमेज में बदलाव किए और और पहली क्रिकेट को होस्ट करने वाली महिला बनीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement