Advertisement

गुरमीत-देबीना के बाद अब मंदिरा बेदी लेंगी बच्ची गोद!

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने दिल की बात शेयर करते हुए कहा है कि वो और उनकी पत्नी एक बच्ची गोद लेना चाहते हैं.

मंदिरा बेदी और राज कौशल मंदिरा बेदी और राज कौशल
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

फिल्ममेकर करण जौहर हाल ही में सरोगेसी के जरिए पापा बने हैं. उसके बाद गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी के भी दो लड़कियों को गोद लेने की खबर सामने आई और अब बारी है मंदिरा बेदी की.

टीवी के 'राम-सीता' बने पेरेंट्स, घर लाए 'लव-कुश'

मंदिरा बेदी और उनके पति राज कौशल एक बच्ची को गोद लेना चाहते हैं. राज ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने दिल की बात सामने रखी है.

Advertisement

शादी से पहले पापा बने करण जौहर के बच्चों की तस्वीर आई सामने!

राज ने लिखा, 'मेरा बेटा वीर जून में छह साल का हो जाएगा और वह हमेशा डिमांड करता है कि उसे एक बहन चाहिए. मैंने और मंदिरा ने पहले से ही सोच रखा था कि हम एक बच्चा पैदा करेंगे और एक गोद लेंगे. हमने तो उसका नाम भी सोच रखा है. उसका नाम 'तारा' होगा. हम नवजात बच्चा गोद नहीं लेना चाहते हैं. हमदो से चार साल की बच्ची चाहते हैं. वह बच्ची किसी भी जाति, संप्रदाय या रंग की हो सकती है.

हालांकि गोद लेने की प्रक्रिया में कानूनी अड़चन भी आ सकती है. दरअसल गोद लेने के भारतीय नियमों के मुताबिक अगर दोनों पैरंट्स की कुल उम्र 90 साल से ज्यादा है तो वो गोद नहीं ले सकते हैं और एक महीने बाद 15 अप्रैल को ही मंदिरा और राज की उम्र मिलाकर 90 साल होने वाली है.

Advertisement

सरोगेसी से पिता बने करण जौहर से अबू आजमी ने पूछा- कोई बीमारी है क्या?

एक अखबार से बातचीत के दौरान मंदिरा ने कहा, हमने एक साल पहले ही गोद लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, लेकिन यह काफी लंबा और थकाऊ प्रॉसेस है. इसलिए हमने फेसबुक पर लिखने का फैसला किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement