Advertisement

महिला सुरक्षा पर मेनका गांधी ने उठाया सख्‍त कदम, बॉलीवुड प्रोड्यूसर को भेजा लेटर

मेनका गांधी ने बॉलीवुड के नामचीन प्रोड्यूसर को पत्र लिखकर महिला सुरक्षा पर सचेत रहने की बात की है

Maneka Gandhi Maneka Gandhi
पूजा बजाज
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने तमाम बॉलीवुड के प्रोड्यूसर को पत्र लिखकर महिलाओं की सुरक्षा पर सचेत रहने की बात की है. बॉलीवुड के निर्माताओं को उनके वर्क प्‍लेस पर लोगों को सेक्‍शुअल हैरसमेंट से सुरक्षित बचाने के लिए चिट्ठी लिखकर नियमों का पालन करने को कहा है. यह चिट्ठी सभी प्रोडक्शन हाउस  को भेजी गई है.

Advertisement

मेनका गांधी ने कहा- छेड़छाड़ की घटनाओं के लिए हमारी फिल्में जिम्मेदार

मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि मेनका गांधी द्वारा साइन किए गया लेटर को तमाम नामचीन प्रोडक्शन हाउस को भेजा गया है. इनमें आदित्य चोपड़ा, करन जौहर, एकता कपूर, अनुराग कश्यप, विनोद चोपड़ा, महेश भट्ट, आमिर खान, शाहरुख खान, सूरज बड़जात्या, फरहान अख्तर, अनिल अंबानी, साजिद नाडियावाल, संजय लीला भंसाली, सुभाष घई के नाम शामिल है.

पत्र में साफ लिखा है कि इन प्रोडक्‍शन हाउस का लीडर होने के नाते आप भी कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं और आपकी भी कानूनी रूप से जिम्मेदारी है, कार्यस्थल पर सभी स्थायी व अस्थायी कर्मचारियों की सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी है. लेटर में लिखा गया है कि तमाम निर्देश तो तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए, प्रोडक्शन हाउस में शिकायत करने के लिए कमेटी होनी चाहिए, खुद से सेक्सुअल हैरसमेंट से निपटने की योजना होनी चाहिए.

Advertisement

आपको बता दें कि सरकार ने यह फैसला मीटू मूवमेंट के बाद लिया है, जिसे द न्यूयॉर्क टाइम्स ने रिपोर्ट किया था, इसमे कार्यस्थल पर कर्मचारियों के साथ यौन शोषण की बात सामने आई थी. हॉलीवुड के प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टन का भी नाम सामने आया था. मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि ऐसा ही पत्र फिक्की व सीआईआई को भी लिखा था.

बॉलीवुड की फिल्‍मों पर मेनका गांधी पहले भी सवाल उठा चुकी हैं. उनका मानना है कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसा के लिए बॉलीवुड की फिल्‍में जिम्मेदार हैं. हिंदी और क्षेत्रीय फिल्मों में रोमांस की शुरुआत छेड़छाड़ से ही होती है. यह बात उन्‍होंने एक फेस्‍ट के दौरान कही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement