Advertisement

देवदास- LOC करगिल जैसी फिल्मों में काम कर चुका है दिल बेचारा का ये एक्टर

साल 1993 में मिलिंद गुनाजी ने अपना फिल्मी सफर शुरू किया. फिल्म का नाम था पपीहा. अपनी दूसरी ही फिल्म में उन्हें नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी जैसे एक्टर के साथ फिल्म ध्रोकाल में काम करने का मौका मिला.

मिलिंद गुनाजी मिलिंद गुनाजी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हर जगह से कलाकारों को मौका मिलता है. चाहें मराठी सिनेमा हो या गुजराती, सभी बॉलीवुड में आते हैं और खूब नाम कमाते हैं. ऐसा ही एक मराठी एक्टर है जो बॉलीवुड की तमाम बड़ी-छोटी फिल्मों में नजर आ चुका है. नाम है मिलिंद गुनाजी. मिलिंद गुनाजी को आपने कई सारी फिल्मों में देखा होगा. इसमें देवदास, फिर हेरा फेरी, खट्टा मीठा, एल ओ सी करगिल जैसी फिल्में शामिल हैं. हाल ही में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा में नजर आया है. आइए जानते हैं एक्टर के फिल्मी करियर के बारे में.

Advertisement

साल 1993 में मिलिंद गुनाजी ने अपना फिल्मी सफर शुरू किया. फिल्म का नाम था पपीहा. अपनी दूसरी ही फिल्म में उन्हें नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी जैसे एक्टर के साथ फिल्म ध्रोकाल में काम करने का मौका मिला. 2 साल के अंतर के बाद उन्हें तीसरी फिल्म मिली. फिल्म का नाम फरेब था. इस फिल्म में वे निगेटिव रोल प्ले करते नजर आए. फिल्म में उनके रोल को पसंद किया गया और उन्हें निगेटव रोल के लिए फिल्मफेयर नॉमिनेशन भी मिला.

दिल बेचारा पब्लिक रिव्यू: पर्दे पर आखिरी बार सुशांत, फैन्स बोले रुला गई तुम्हारी हंसी

सुशांत-सैफ की फोटो के साथ सारा का पोस्ट, लिखा- तुम दोनों में कॉमन आखिरी बात

इसके बाद वे जया बच्चन की फिल्म हजार चौरासी की मां, अनिल कपूर के साथ फिल्म विरासत, गोविंदा के साथ फिल्म जिस देश में गंगा रहता है में काम किया. मगर साल 2002 में आई फिल्म देवदास में उन्हें सबसे ज्यादा नोटिस किया गया. फिल्म में छोटे से रोल से उन्होंने लोगों के बीच अपनी पहचान कायम की. इसके बाद वे फिर हेरा फेरी और खट्टा मीठा जैसी कॉमेडी फिल्मों में भी दिखे.

Advertisement

सुशांत की फिल्म दिल बेचारा में आए नजर

मिलिंद गुनाजी ने अपने करियर में हर किस्म के रोल प्ले किए. कॉमेडी हो या निगेटिव रोल या फिर सेंस्टिव रोल, सभी के साथ उन्होंने पूरा इंसाफ किया. पिछले कुछ सालों की बात करें तो वे द गाजी अटैक, ऑक्सीजन, रेस 3, पानीपत जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके बाद वे सुशांत सिंह राजपूत की मोस्ट अवेटेड फिल्म दिल बेचारा में भी एक अहम किरदार प्ले करते नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement