Advertisement

दिल बेचारा पब्लिक रिव्यू: पर्दे पर आखिरी बार सुशांत, फैन्स बोले रुला गई तुम्हारी हंसी

सोशल मीडिया पर दिल बेचारा की रिलीज से पहले ही हैश टैग #DilBechara ट्रेंड कर रहा है. चलिए अब जान लेते हैं कि इस हैश टैग पर दर्शक क्या ट्वीट कर रहे हैं और उनके रिएक्शन फिल्म को लेकर कैसे हैं.

सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. फिल्म में सुशांत लीड रोल में हैं और संजना सांघी ने इसमें फीमेल लीड रोल प्ले किया है. इस इमोशनल ड्रामा लव स्टोरी को देखने के बाद इस पर आज तक का रिव्यू तो आपको मिल ही चुका है. चलिए अब ये भी जान लेते हैं कि पब्लिक का इस फिल्म पर क्या रिव्यू है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर दिल बेचारा की रिलीज से पहले ही हैश टैग #DilBechara ट्रेंड कर रहा है. चलिए अब जान लेते हैं कि इस हैश टैग पर दर्शक क्या ट्वीट कर रहे हैं और उनके रिएक्शन फिल्म को लेकर कैसे हैं. तो बता दें कि ज्यादातर दर्शकों को ये फिल्म काफी ज्यादा इमोशनल लगी है. सुशांत के फैन्स फिल्म को देखकर काफी ज्यादा भावुक होते नजर आए.

एक यूजर ने फिल्म देखने के बाद कमेंट बॉक्स में लिखा, "दिल बेचारा कमाल की फिल्म है. मैं और मेरा पूरा परिवार पूरे वक्त रो रहा था. उसे आखिरी बार देखना बहुत भावुक कर देने वाला था." एक अन्य यूजर ने फिल्म के बारे में अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, "सुशांत यार अब मैं और क्या बोलूं. मिले जुले रिएक्शन हैं." एक यूजर ने लिखा, "बहुत सारे इमोशन्स और एक्साइटमेंट के साथ अभी सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा देखी. फिल्म में उसकी मौत हो जाती है और संजना उसे उसी इमोशन के साथ देखती है जिस इमोशन के साथ हम आज उसके वास्तविकता में चले जाने के बाद ये फिल्म देख रहे हैं."

KRK ने कंगना को बताया बॉलीवुड की लक्ष्मी बाई,'अकेले सभी के खिलाफ लड़ रहीं'

Advertisement

क्या कंगना के निशाने पर अब करीना? रिट्वीट किया सुशांत से जुड़ा वीड‍ियो

भावुक होते दिखे दर्शक

एक यूजर ने लिखा कि वह काफी भावुक हो गया फिल्म देखते हुए तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "पहले दिन पहला शो दिल बेचारा का देखा. यार रुला दिया मुझे बहुत कुछ सीखने को है इस फिल्म में. सुशांत सर आप हमारे पास से जा के भी कुछ सिखा के चले गए. लव यू सुशांत सर." इसी तरह और भी तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया फिल्म देखने के बाद लिखी है लेकिन ज्यादातर इसे देखने के साथ भावुक होते दिखे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement