Advertisement

#MindRocks16: लड़की 8 बजे के बाद सड़क पर दिखे तो गाड़ि‍यों की रफ्तार धी‍मी हो जाती है: शूजीत सरकार

इंडिया टुडे ग्रुप की ओर आयोजित कार्यक्रम #MindRocks16 में पहुंचे हालिया रिलीज फिल्म 'पिंक' के निर्माता शूजीत सरकार ने  महिलाओं को दिया अहम संदेश.

शूजीत सरकार शूजीत सरकार
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

लड़कियों को लेकर समाज की अजीबो-गरीब धारणाओं पर सवाल खड़ा करती फिल्म 'पिंक' क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों की खूब सराहना बंटोर रही है. फिल्म की सक्सेस का जितना श्रेय इसकी स्टार कास्ट को जाता है उससे कहीं ज्यादा इस फिल्म की कामयाबी में फिल्म के निर्माता शूजीत सरकार का हाथ है. लीक से हटकर फिल्मों के लिए जाने जाने वाले निर्माता शूजीत सरकार अपनी इस लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'पिंक' के प्रमोशन के लिए इंडिया टुडे ग्रुप के मांइड रॉक्स16 कार्यक्रम के मंच पर पहुंचे.

Advertisement

शूजीत सरकार ने इस मंच पर फिल्म 'पिंक' को बनाने के आइडिया के बारे में अपने विचार रखे. शूजीत ने क‍हा कि वह दिल्ली में ही पले बड़े हैं. इसलिए उनकी फिल्मों चाहे 'पिकू' हो या 'विक्की डोनर' उनमें दिल्ली की झलक साफ तौर से देखी जा सकती है. शूजीत बोले, 'दिल्ली का लाइफस्टाइल मुझे अट्रैक्ट करता है यहां हर बात मजेदार है लेकिन हां मैं इस बात से भी इंकार नहीं करता कि म‍हिलाएंयहां आए दिन सड़कों पर या बाकी जगहों पर छेड़छाड़ जैसी समस्याओं का सामना करती हैं. मुझे आज भी याद मैं देखा करता था कि जैसे कोई लड़की रात को 8 बजे के बाद सड़क पर नजर आती थी तो सड़क पर चलती गाड़ि‍यों की स्पीड कम हो जाया करती थी. यह सब देखकर मैं सोचता था कि उस महिला पर उस वक्त क्या बीत रही होगी.'

Advertisement

शूजीत ने आगे बताया कि कुछ ऐसे ही वाकया मेरे जहन में थे जिन्हें मैंने अपनी फिल्म 'पिंक' में दर्शाने की कोशिश की, इसलिए मैं कह सकता हूं कि 'पिं‍क' फिल्म असल घटनाओं पर बेस्ड फिल्म है.

मांइड रॉक्स के मंच पर शूजीत सरकार ने दर्शकों को जाते-जाते गहरा संदेश भी दिया, शूजीत ने कहा, 'मैं यह महसूस करता हूं कि कभी भी कि‍सी महिला के साथ कुछ गलत हो रहा हो तो पुरुष उनकी मदद कर रहे हों या ना कर रहे हों लेकिन एक महिला को दूसरी महिला की मदद जरूर करनी चाहिए. क्योंकि अगर महिला शक्ति एकजुट हो जाए तो कई समस्याओं का सामना किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement