Advertisement

मीरा राजपूत की ये बात क्या शाहिद की Ex करीना पर अटैक है...

विमेंस डे पर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा ने ऐसा कुछ कहा है जो करीना कपूर को चुभ सकता है.जानें महिलाओं की बात करते हुए क्या कह गईं मीरा.

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत शाहिद कपूर और मीरा राजपूत
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने अपने और शाहिद की शादी पर उठ रहे सवाल और नारीवाद की आलोचना करने वालों के बारे में तीखे बयान दिए हैं.

बीते बुधवार को मीरा राजपूत ने एक अखबार को दिए अपने बयान में कहा कि बॉलीवुड में नारीवाद की नई लहर आ चुकी है. यह आक्रामक होने के साथ विनाशकारी भी है. 'फेमेनाजी' शब्द बॉलीवुड में आजकल खुब पॉपुलर हो रहा है, जिसका अर्थ महिलाओं को मजबूती से जोड़ा जा रहा है.

Advertisement

ये 6 बातें बनाती हैं मीरा-शाहिद को बॉलीवुड का बेस्ट कपल

मॉडर्न होने का मतलब परंपराओं से समझौता नहीं
मीरा राजपूत का कहना था- मैं एक हाउसवाइफ हुं और मुझे इस पर गर्व है. आप पूरी तरह एक हाउसवाइफ क्यों नहीं हो सकती हैं? किसी भी चीज को पूरा करने के लिए उसे पूरे दिल के साथ किया जाना चाहिए. प्रेग्नेंसी के दौरान मुझे मीशा को इस दुनिया में लाने के लिए कई मुश्किलें आईं. लेकिन अब अपनी बेटी के साथ घर पर रहने और उसके साथ समय बिताना मुझे अच्छा लगता है.

मीरा ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की कोई टेंशन नहीं हैं कि उनके पास बेटी के साथ समय बिताने के लिए बस एक घंटा है. ऐसा नहीं है कि मैं आज की महिला नहीं हूं लेकिन मॉडर्न बनने के लिए अपने ट्रेडिशंस और आदर्शों के साथ समझौता करने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

शाहिद की बेटी की इतनी क्यूट तस्वीर नहीं देखी होगी आपने

फैमेनिज्म का मतलब पुरुष बनाम महिला नहीं
मीरा राजपूत का कहना है कि उन्होंने अपनी पसंद से एक फुल टाइम हाउसवाइफ होने का फैसला लिया. मीरा का इस बारे में कहना है कि उन्होंने मीशा के साथ समय बिताने का फैसला किया है. यह मेरी अपनी चॉइस थी कि मुझे घर पर रहना है या नहीं. एक वर्किंग मदर के पास भी उसकी अपनी चॉइस होती है, इसके लिए न तो किसी हाउसवाइफ या न ही किसी वर्किंग मदर को शर्मिंदा महसूस करना चाहिए. फैमेनिज्म का मतलब पुरुष बनाम महिला से नहीं है.

अरेंज्ड शादी में कोई बुराई नहीं
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की अरेंज्ड मैरिज थी. आमतौर पर बॉलीवुड में ऐसा होता नहीं है. बॉलीवुड के लिए एक सरप्राइज ही था. इस बारे में मीरा ने कहा- यह एक खूबसूरत एहसास था. हालांकि हमारी शादी भी बाकी शादियों की ही तरह है. हमारे भी झगड़े होते हैं, हम बहुत हंसते भी हैं और बेटी की परवरिश में एक साथ लगे भी रहते हैं.

मीरा की बात में दम है लेकिन कहीं इन शब्दों के जरिए वह करीना को तो कुछ कहने की कोशिश नहीं कर रहीं...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement