Advertisement

प्‍यार करने वालों के दिल में उतर जाएगा 'मिर्ज़‍िया' का दूसरा ट्रेलर

इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक 'मिर्ज़‍िया' का दूसरा ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया किया गया. इस यह फिल्‍म 7 अक्‍टूबर को रिलीज होगी.

फिल्‍म 'मिर्ज़‍िया' में हर्षवर्धन और सैयामी फिल्‍म 'मिर्ज़‍िया' में हर्षवर्धन और सैयामी
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

फिल्‍म 'मिर्ज़‍िया' से अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर और सैयामी खेर बॉलीवुड में डेब्‍यू रख रहे हैं. इस फिल्‍म का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. इस फिल्‍म को मशहूर डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया है.

मिर्ज़‍िया और साहिबा की ट्रैजिक लव स्टोरी पर आधारित 'मिर्ज़‍िया' के इस ट्रेलर की शुरुआत गाने से होती है जिसमें हर्षवर्धन बेहतरीन लुक और किरदार दमदार डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले फिल्म का पहला ट्रेलर काफी सुर्खिंया बटोर चुका है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म के गाने पहले ही लोंगो की जुबान पर चढ़ चुके है. इस फिल्म की कहानी को गुलजार ने लिखा है.

ट्रेलर को देख कर कहा जा सकता है कि फिल्म की शूटिंग बेहतरीन लोकेशंस पर हुई हैं. फिल्म को संगीत दिया है शंकर-एहसान-लॉय की टीम ने और गीतकार हैं गुलजार.

देखें 'मिर्ज़‍िया' का दूसरा ट्रेलर...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement