Advertisement

ब्राइडल अवतार में माधुरी दीक्षित के हिट गाने पर मोनालिसा का डांस, वायरल हुआ VIDEO

इस वीडियो में आप मोनालिसा को सुंदर लाल जोड़े में तैयार होकर नाचते देख सकते हैं. यहां उन्होंने बेहद खूबसूरत और एकदम जड़ा हुआ लहंगा पहना हुआ है. बैकग्राउंड में माधुरी दीक्षित का फेमस गाना घाघरा चल रहा है और मोनालिसा छोटे-छोटे स्टेप्स के साथ इसपर परफॉर्म कर रही हैं.

मोनालिसा मोनालिसा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

भोजपुरी सिनेमा का जाना माना नाम और टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों घर में रहकर ही फैन्स का मनोरंजन करने में लगी हुई हैं. मोनालिसा इन दिनों पति विक्रांत सिंह के साथ आइसोलेशन में रह रही हैं, लेकिन अपने फैन्स से जुड़ने और उन्हें एंटरटेन करने का कोई मौका एक्ट्रेस नहीं छोड़ रही हैं. मोनालिसा रोज अपनी फोटोज शेयर कर रहीं हैं. अब उन्होंने एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर कर दिया है, जिसे देख फैन्स खुशी से पागल हो गए हैं.

Advertisement

माधुरी दीक्षित के हिट गाने पर नाचीं मोनालिसा

इस वीडियो में आप मोनालिसा को सुंदर लाल जोड़े में तैयार होकर नाचते देख सकते हैं. यहां उन्होंने बेहद खूबसूरत और एकदम जड़ा हुआ लहंगा पहना हुआ है. इसके साथ लाल चोली और चुनरी है. साथ ही उन्होंने डिजाइनर ज्वेलरी पहनी है. उनके हाथों में कलीरे, गले में हार, नथ और मांगटीका देखने लायक है. देखकर पता चल रहा है कि उनका ये लुक खूबसूरत होने के साथ-साथ भारी भी है.

वीडियो के बैकग्राउंड में माधुरी दीक्षित का फेमस गाना घाघरा चल रहा है और मोनालिसा छोटे-छोटे स्टेप्स के साथ इसपर परफॉर्म कर रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ये घाघरा सही में बहुत भारी था. और ज्वेलरी भी. मैं देख सकती हूं कि उस समय मैं कैसे छोटे-छोटे कदम उठा रही थी.

Advertisement

बता दें कि ये वीडियो मोनालिसा के एक पुराने ब्राइडल फोटो शूट से है. उन्होंने हैशटैग की मदद से बताया भी कि वे कैसी अपने एक्टर के जीवन को जीती हैं और काम को मिस कर रही हैं. ब्राइडल फोटोशूट को मोनालिसा ने सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट नेहा अध्विक महाजन के लिए किया था. इसके कई बढ़िया फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किए थे.

इस वजह से अनुराग कश्यप की फिल्म छोड़ ड्राइव करने के लिए उतावले थे सुशांत सिंह राजपूत

ये हैं सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा के बेस्ट सीन्स, Photos

मोनालिसा के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे नजर 2 में काम कर रही थीं, लेकिन इस शो को लॉकडाउन के समय में बंद कर दिया. इसका कारण प्रोडक्शन की आर्थिक दिक्कतें बताई गई थीं. कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में टीवी के बहुत से सीरियल्स बंद हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement