Advertisement

रणवीर सिंह ने शेयर की एमएस धोनी संग थ्रोबैक फोटो, पहली मुलाकात को किया याद

रणवीर सिंह ने 12 साल पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें वे माही के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों की बॉन्डिंग शानदार लग रही है. तस्वीर के साथ रणवीर ने इमोशनल कैप्शन भी लिखा है.

एम एस धोनी संग रणवीर सिंह एम एस धोनी संग रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

15 अगस्त के दिन जब सारा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा था उसी समय एक खबर ने हलचल मचा कर रख दी. भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया. उनके सन्यास की खबर आने के बाद से ही प्रशंसकों के बीच मायूसी छा गई. किसी ने खुशी-खुशी तो किसी ने भारी मन से इस महान खिलाड़ी को जीवन के नए आयाम की शुभकामनाएं दीं. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने भी क्रिकेटर के प्रति अपना आदर और सम्मान व्यक्त किया और उनके साथ की थ्रोबैक फोटोज भी शेयर कीं.

Advertisement

रणवीर सिंह ने 12 साल पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें वे माही के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों की बॉन्डिंग शानदार लग रही है. तस्वीर के साथ रणवीर ने कैप्शन में लिखा- ये दो ऐसे तस्वीरें हैं जिनपर मेरा अधिकार है. तस्वीर 2007-08 की है और करजात के एनडी स्टूडियो की है. मैं उस समय 22 साल का था और वहां पर एसिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करता था. मैंने वो जॉब खास तौर पर इसलिए ली थी क्योंकि उस एड फिल्म में एम एस धोनी काम करने वाले थे. मैंने उसके लिए मेहनताने से ज्यादा काम किया था और जितना मेहनताना मिलना था मुझे वो भी नहीं दिया गया था. मगर मैंने इस बात की फिक्र नहीं की.

कंगना रनौत को किससे है खतरा? मां ने किया 1.15 लाख बार महामृत्युंजय जाप

Advertisement

3 महीने बाद श्वेता तिवारी के पति अभ‍िनव कोहली की बेटे से हुई बात, फोटो पोस्ट कर बताया

जब धोनी संग फोटो खिंचाने को बेकरार थे रणवीर

रणवीर ने आगे लिखा- मैं बस उनकी मौजूदगी में रहना चाहता था. यहां तक कि मैं उस समय काफी चोटिल भी था. मगर दर्द में भी मैंने बस इसलिए काम किया ताकि किसी तरह से मुझे बस एक मौका मिल जाए कि मैं धोनी से एक छोटी सी मुलाकात कर सकूं और उनके साथ अपनी एक फोटो ले सकूं. और आखिरकार मुझे उनसे मिलने का मौका मिला. मैं खुशी से पागल हुआ जा रहा था. वे काफी विनम्र थे. डाउन टू अर्थ थे. दयालु थे और प्यार के भाव से भरे हुए थे. इसके बाद उनके प्रति मेरा प्यार और सम्मान बढ़ते वक्त के साथ बढ़ता ही गया.

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने बीते शनिवार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेकर अपने 16 साल के क्रिकेटिंग करियर पर पूर्णविराम लगा दिया. हालांकि वे लीग्स और अन्य टुर्नामेंट्स में खेलते रहेंगे. धोनी के सन्यासकी खबर पर अनुपम खेर से लेकर वरुण धवन, विक्की कौशल, रंदेप हुड्डा और यहां तक की साउथ स्टार्स एसएस राजमौली और मोहनलाल ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement