Advertisement

नागिन 4: शर्टलेस दिखे शालीन भनोट, सायंतनी घोष संग दिखी केमिस्ट्री

नागिन 4 में एक और जोड़ी नजर आएगी जो कि सायंतनी घोष और शालीन भनोट की है. इन दिनों दोनों राजस्थान के जैसलमेर में शूटिंग कर रहे हैं.

शालीन भनोट-सायंतनी घोष शालीन भनोट-सायंतनी घोष
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

एकता कपूर की पॉपुलर टीवी सीरीज नागिन 4 की तैयारी जोर-शोर से हो रही है. इस सीरियल में निया शर्मा, जैस्मिन भसीन और विजेंद्र कुमेरिया काम कर रहे हैं. इन तीनों के साथ शो का पहला प्रोमो भी रिलीज हो चुका है. इस सीरियल में एक और जोड़ी नजर आएगी जो कि सायंतनी घोष और शालीन भनोट की है.

शालीन और सायंतनी राजस्थान के जैसलमेर में शूटिंग कर रहे हैं और नागिन 4 के लिए काफी उत्साहित हैं. कुछ दिनों पहले ही इन दोनों ने अपने लुक का खुलासा किया था. दोनों की नोक-झोंक सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. वहीं अब शालीन ने शूटिंग सेट से एक नई फोटो पोस्ट की है.

Advertisement

इस फोटो में दोनों बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. शालीन यहां शर्टलेस हैं और उन्होंने सिल्क की धोती पहनी हुई है. वहीं सायंतनी ने हैरम पैंट्स और डिजाइनर क्रॉप टॉप पहना है. अपने लुक के साथ सायंतनी ने सिल्वर ज्वैलरी पहनी है, जो उन्हें राजस्थानी लुक दे रही है. दोनों साथ में परफेक्ट लग रहे हैं.

शालीन और सायंतनी अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अलग-अलग फोटोज और वीडियो शेयर कर रहे हैं. इनके जरिए हमें दोनों की बढ़िया केमिस्ट्री और दोस्ती देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं शालीन ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में दिखे और इस वीडियो के बैकग्राउंड में तुम ही हो... गाना चल रहा है.

सायंतनी संग काम करने पर एक्साइटेड हैं शालीन

इसके अलावा दोनों ने एक ही समय पर अपने फैंस के लिए वीडियो बनाया था. ये दोनों साथ ही बैठे थे और इनकी मस्ती देखने लायक थी. शालीन ने ये भी कहा था कि सायंतनी के साथ काम करने उनके लिए हमेशा मजेदार होता है. बता दें कि निया शर्मा, जैस्मिन भसीन और विजयेंद्र कुमेरिया इस शो के मेन लीड हैं. ये सीरियल 7 दिसंबर से शुरू होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement