Advertisement

पीएम मोदी के समर्थन में नाना पाटेकर, कहा- नोटबंदी पर साथ दें लोग

जम्मू में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के स्कूलों में पहुंचे नाना पाटेकर ने पीएम मोदी के नोट बैन फैसले का समर्थन किया और लोगों से देश के लिए कुछ दिनों की असुविधा सहने की अपील की.

 नाना पाटेकर नाना पाटेकर
खुशदीप सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

एक्टर नाना पाटेकर ने कहा है कि नोटबंदी से ना सिर्फ आतंकवाद की कमर टूटेगी बल्कि इससे जाली करेंसी के चलन पर भी विराम लगेगा. नाना पाटेकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कदम की तारीफ की. साथ ही लोगों से कुछ दिनों की असुविधा सहने की अपील भी की.

नाना पाटेकर ने कहा कि नोटबंदी अच्छा कदम है . इससे आतंकवाद से कारगर ढंग से निपटा जा सकेगा. आम आदमी के नाते हमें 10, 20 या 25 दिन की असुविधा सहन करने के लिए तैयार रहना चाहिए. ये बहुत छोटी परेशानी है. ये देश के सामने बहुत छोटी है (जिसे काले धन और जाली करंसी की वजह से समानांतर अर्थव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है).

Advertisement

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के स्कूलों में पहुंचे नाना पाटेकर ने स्कूली बच्चों से मुलाकात की. साथ ही बीएसएफ के शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांजलि भी दी और उनके परिवार वालों से मुलाकात भी की. नाना पाटेकर ने कहा कि जो इंजीनियर को 500 रुपए का नोट देकर पथराव के लिए कहते थे वो अब बंद हो गया है. नाना पाटेकर ने कहा कि पाकिस्तान जो जाली करेंसी प्रिंट कर देश में भेजता था और वो देश में कुल जाली करेंसी का 30 फीसदी हिस्सा था, अब इस समस्या से छुटकारा मिल गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement