Advertisement

'बैंजो' में इस ट्रेंडी लुक में नजर आईं नरगिस फाखरी

फिल्म 'बैंजो' में नरगिस कुछ खास अंदास में नजर आ रही हैं. इस फिल्म में नरगिस और रितेश पहली बार एकसाथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.

नरगिस फाखरी नरगिस फाखरी
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

एक्ट्रेस नर्गिस फाखरी और एक्टर रितेश देशमुख की आने वाली फिल्म 'बैंजो' का फर्स्ट लुक हाल ही में लॉन्च हुआ है. इस फिल्म में नर्गिस न्यूयॉर्क की एक ट्रेंडी डीजे बनी हैं.

रितेश देखमुख ने नर्गिस के लिए ट्विटर पर लिखा, 'इंट्रोड्यूसिंग क्रिस्टीना / क्रिस. अब तक तुमने पेट के लिए बजाया, अब दिल के लिए बजाओ'.

डेनिम शॉर्ट्स और व्हाइट क्रॉप टॉप में नर्गिस का यह नया लुक सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलैरिटी बटोर रहा है. हाथ में चूड़ियां, काले रंग का नेल पेंट, एक रिस्ट वॉच और डीजे वाले हैडफोन्स के साथ नर्गिस बिलकुल अलग हटकर नजर आ रही हैं. नर्गिस ने अपनी यह फोटो इंस्टाग्राम पर भी शेयर की.

Advertisement

म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'बैंजो' में एक्ट्रेस नर्गिस फाखरी जो अमेरिकन डीजे का रोल कर रही हैं वो शायद अभी तक बॉलीवुड में किसी एक्ट्रेस ने लीड रोल में पहले नहीं किया है.

आज 15 मार्च को फिल्म के निर्माताओं ने ट्विटर पर इसके बारे में पोस्ट करते हुए लिखा , 'नर्गिस फाखरी का फर्स्ट लुक - जो म्यूजिकल ड्रामा मूवी #बैंजो में यूएस की एक डीजे का रोल कर रही हैं. #इरोजनाउ'

इससे पहले रितेश ने भी 'बैंजो' के सेट से फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'एंजॉइंग शूटिंग एवरीडे विद दिस मैन / फ्रेंड / डायरेक्टर @मेरानामरवि #बैंजो'.

रितेश ने इंस्टाग्राम पर अपनी भी एक फोटो शेयर की जिसमें वो लंबे बालों में दिख रहे हैं. फोटो के साथ रितेश ने लिखा, 'कब तक बजायेगा दूसरों की धुन...कभी तो अपने दिल की सुन. #बैंजो'.

Advertisement

मराठी फिल्ममेकर रवि जाधव की बतौर डायरेक्टर यह बॉलीवुड में पहली फिल्म है. फिल्म इस साल अंत तक रिलीज हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement