Advertisement

'तीन' में इन दो लुक में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

फिल्म 'तीन' में अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दिग्गज सितारे नजर आएंगे. फिल्म नवाज कुछ अलग भूमिका में नजर आएंगे.

फिल्म 'तीन' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म 'तीन' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दिग्गज सितारे एक ही फिल्म में हो तो धमाल होना तय है. बेशक फिल्म में विद्या गेस्ट अपियरेंस में हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि उनका रोल दमदार होगा.

फिल्म को रिभु दासगुप्ता ने डायरेक्ट किया है और यह 10 जून को रिलीज होगी. मजेदार यह कि फिल्म में नवाजुद्दीन दो अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगे.

Advertisement

फिल्म कोलकाता आधारित है और अमिताभ जॉन बिस्बास के किरदार में हैं. वे दादा के किरदार में हैं जिसे आठ साल से इंसाफ का इंतजार है. नवाज फादर मार्टिन दास के किरदार में हैं, उनकी जिंदगी भी उस अपराध से हमेशा के लिए बदल जाती है जिसमें जॉन की पोती की जान गई होती है.

विद्या सरिता सरकार के रोल में हैं वे पुलिस अधिकारी हैं. यह तीन ऐसे लोगों की कहानी है जो एक हादसे के जरिये एक-दूसरे से बंधे हुए हैं. यह इंसाफ के लिए जद्दोजहद की दास्तान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement