Advertisement

अमिताभ बच्चन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'तीन' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'तीन' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है जिसमें ये दोनों कोलकाता की गलियों में एक नीला स्कूटर चलाते नजर आ रहे हैं.

अमिताभ बच्चन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अमिताभ बच्चन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 01 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

रिभू दासगुप्ता की आने वाली फिल्म 'तीन' का पहला पोस्टर जारी हो चुका है और इसमें महानायक अमिताभ बच्चन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी कोलकाता की गलियों में एक नीला स्कूटर चलाते नजर आ रहे हैं.

अमिताभ ने यह पोस्टर शनिवार रात ट्विटर पर शेयर किया, जिसके बैकग्राउंड में कोलकाता की चर्चित पीली टैक्सियां और ट्रैम भी दिखाई दे रही हैं.

पोस्टर के साथ अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'फिल्म 'तीन' का पहला जारी पोस्टर'. फिल्म के निर्माता सुजॉय घोष ने यह भी बताया कि इसमें एक्ट्रेस विद्या बालन कैमियो की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म 10 जून को रिलीज होगी.

Advertisement

फिल्म 'तीन' में अमिताभ बंगाली बाबू के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म को साइन करने को लेकर अमिताभ के बारे में यह भी खबरें आईं थीं कि उन्होंने स्क्र‍िप्ट पढ़े बिना ही फिल्म करने के लिए हामी भर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement