Advertisement

अमिताभ की फोटो में ये अजीब चेहरे किसके हैं?

फिल्म 'पिंक' की शूटिंग के सेट से अमिताभ ने शेयर की एक फनी तस्वीर. तस्वीर में अमिताभ के पीछे बैठे उनके को-स्टार्स अजीब शक्लें बनाते नजर आ रहे हैं.

पूजा बजाज/IANS
  • ,
  • 27 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

शूजीत सरकार की आने वाली फिल्म 'पिंक' की शूटिंग में व्यस्त मेगास्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म सेट पर ली गई एक फोटो में उनके को-स्टार्स अजीब शक्लें बनाते नजर आ रहे हैं.

बॉलीवुड के 73 साल के अमिताभ की फिल्म के सेट पर ली गई इस फोटो में जहां एक ओर उन्हें कुछ पढ़ते देखा जा रहा है, वहीं उनके पीछे बैठीं को स्टार्स तापसी पन्नू और बाकी को इस फोटो में अजीब चेहरा बनाते देखा जा सकता है. अमिताभ ने बुधवार को इस तस्वीर को ट्वीट किया, 'को स्टार की मस्तियां! 'पिंक' के सेट पर.'

Advertisement

शूजीत की फिल्म के अलावा अमिताभ को सुजॉय घोष की फिल्म 'टीई3एन' में विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ देखा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement