Advertisement

बेटी मसाबा के तलाक पर बोलीं नीना गुप्‍ता, अच्‍छा होगा लिव-इन कर लो

हाल ही में नीना गुप्‍ता की बेटी मसाबा का मधु मंटेना संग तलाक हुआ है. बेटी के तलाक पर नीना ने कहा कि तलाक से अच्‍छा है आप लिव-इन में रहो.

नीना गुप्‍ता, मसाबा नीना गुप्‍ता, मसाबा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

अपने विचारों को लेकर स्‍वतंत्र और बेबाक राय रखनी वाली एक्‍ट्रेस नीना गुप्‍ता अक्‍सर अपने बयानों को लेकर छाई रहती हैं. हाल ही में उनकी बेटी मसाबा का मधु मंटेना संग तलाक हुआ है. अब बेटी के तलाक पर नीना ने शादी और रिलेशनश‍िप पर अपनी राय रखी है. नीना ने बोल्‍ड स्‍टेटमेंट दिया कि तलाक से अच्‍छा है आप लिव-इन में रहो.

Advertisement

रिलेश‍नश‍िप्‍स पर नीना ने दिया ये बयान

नीना हमेशा स्‍टीरियोटाइप्‍स को तोड़ती हैं, चाहे वो अपनी रील-लाइफ में हो या फिर रियल लाइफ में हो. हाल ही में पिंकविला के साथ एक इंटरव्‍यू में नीना ने मसाबा के तलाक पर अपनी राय साझा की. नीना ने कहा, 'मसाबा की मदद करने की बजाय वो मेरी मदद कर रही थी. मैं इस खबर से टूट गई थी, मैं उससे बात किया करती थी और उसने मुझे इससे निकलने में मदद की. आजकल की युवा बहुत समझदार है, ये यंगर जेनरेशन बहुत स्‍मार्ट है.' नीना ने यह भी बताया कि पहले वह अपनी बेटी को लिव-इन रिलेशनश‍िप में ना रहने की सलाह दिया करती थी लेकिन अब उन्‍हें इससे परेशानी नहीं है. अपनी सोच में यह बदलाव मसाबा के अपने पति से सेपरेशन की वजह से ही नहीं बल्‍क‍ि तलाक के बाकी मामलों को देखकर भी हुआ है.

Advertisement

कियारा आडवाणी की हमशक्ल के लाखों दीवाने, Tik Tok वीडियो हो रही वायरल

नीना ने कहा, 'इतना पैसा खर्च करो शादी में, इतनी मेहनत करो, इतना ताम झाम करो और उसके बाद आप डिवोर्स कर लो, अरे यार, तो लिव-इन कर लो. मुझे लगता है पिछले 3-4 सालों में मैंने अपनी सोच बदल ली है.'

नशे की लत छुड़ाने के लिए रिहेब सेंटर में रहे थे हनी सिंह? सिंगर ने दिया जवाब

वर्क फ्रंट पर नीना गुप्‍ता को पिछली बार शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान में देखा गया था. इस फिल्‍म में वे एक बार फिर गजराज राव और आयुष्‍मान खुराना के साथ नजर आईं थी. फिल्‍म में उन्‍होंने जितेंद्र कुमार की मां का रोल प्‍ले किया था. फिलहाल उनकी अपकमिंग प्रोजेक्‍ट्स से जुड़ा कोई अपडेट नहीं है पर उम्‍मीद है कि वे जल्‍द ही एक और दमदार रोल में नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement