Advertisement

MeToo: रानी मुखर्जी के सपोर्ट में नेहा धूपिया, बोलीं- मजबूत बनें महिलाएं

Neha Dhupia supports rani mukherji comment on me too campaign हाल ही में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से एक इंटरव्यू में मीटू कैंपेन को लेकर सवाल किया गया था और उन्होंने इस मुद्दे पर थोड़ी अलग राय रखी थी और कहा था कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी अपने आप लेनी होगी. अब इस मुद्दे पर नेहा धूपिया ने अपनी राय रखी है.

नेहा धूपिया नेहा धूपिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर आरोपों के बाद भारत में मीटू कैंपेन की शुरूआत हुई. पॉलिटिक्स, बॉलीवुड और मीडिया के कई नामी गिरामी सितारों पर आरोप लगे थे. हाल ही में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक इंटरव्यू में मीटू कैंपेन को लेकर  अपना बयान दिया था. इस बयान को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.  दीपिका से लेकर आलिया तक ने उनके बयान को गलत बताया था. अब नेहा धूपिया रानी के सपोर्ट में आ गई हैं.

Advertisement

नेहा ने कहा, 'ये एकदम सही है कि महिलाओं को मानसिक और शारीरिक तौर पर इतना स्ट्रॉन्ग होना चाहिए कि वे अपने साथ होते गलत बिहेवियर को कभी बर्दाशत न करें. मुझे लगता है कि कोशिश इस बात की भी होनी चाहिए कि महिलाओं को ऐसी परिस्थितियों का सामना ही न करना पड़े.' 

क्या कहा था रानी ने?

रानी ने कहा था, 'मुझे लगता है कि एक औरत के तौर पर आपको अंदर से मजबूत होना चाहिए. लड़कियों को मार्शल आर्ट सीखना चाहिए. आपको ये विश्वास होना चाहिए कि आप इतने स्ट्रॉन्ग हैं कि अगर किसी असहज कर देने वाली परिस्थिति में फंसते भी हैं तो आप उसका हिम्मत से सामना कर सकें. मेरे ख्याल से हर औरत को अपने आपको बचाने और सुरक्षित करने की हिम्मत होनी चाहिए. हर किसी को अपने आप की ज़िम्मेदारी लेनी होती हैं. '

Advertisement

रानी के इस बयान पर दीपिका पादुकोण ने कहा था,  'कई महिलाएं हैं जो शारीरिक तौर पर इतनी मजबूत नहीं होती हैं कि अपनी सुरक्षा कर सकें, इसके अलावा कई घटनाएं छोटी बच्चियों के साथ भी होती हैं.' सोशल मीडिया पर भी रानी के कमेंट को लेकर ट्रोल किया गया था. हालांकि रानी के बयान को अब नेहा धूपिया का सपोर्ट मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement