
सलमान खान के बिग बॉस होस्ट करने पर हर साल सस्पेंस रहता है. हालांकि पिछले दिनों सलमान खान ने कंफर्म किया था कि वे बिग बॉस आगे भी होस्ट करते रहेंगे. लेकिन एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट स्वामी ओम की भविष्यवाणी तो कुछ और ही कहती नजर आ रही है.
स्वामी ओम ने बिग बॉस होस्ट को लेकर की क्या भविष्यवाणी?
बिग बॉस के फैनक्लब अकाउंट द खबरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें स्वामी ओम ये भविष्यवाणी कर रहे हैं कि सलमान खान बिग बॉस का अगला सीजन होस्ट नहीं करेंगे. अब अगर सलमान खान देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो होस्ट नहीं करेंगे तो कौन करेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए स्वामी ओम ने एक ऐसे शख्स का नाम लिया है जो दर्शकों को सरप्राइज कर देगा.
स्वामी ओम ने विवादित कॉमेडियन दीपक कलाल को बिग बॉस 14 का होस्ट बताया है. वीडियो में दीपक कलाल स्वामी ओम से पूछ रहे हैं स्वामी ओम जी क्या मैं बिग बॉस 14 होस्ट करूंगा? जवाब में स्वामी ओम ने कहा- बिल्कुल आप बिग बॉस 14 होस्ट करेंगे. आप मेरे लाडले बेटे हैं. मैंने इसके बारे में राज नायक से बात कर ली है. बिग बॉस की टीम के बड़े अधिकारियों से बात कर ली है.
स्वामी ओम ने आगे कहा- वैसे भी सलमान खान के बस का बिग बॉस होस्ट करना नहीं है. जितना बढ़िया आप होस्ट कर सकते हैं, जितनी TRP आपके होस्ट करने से आएगी, वो सलमान खान के होस्ट करने से नहीं बन रही है. जब से मैं बिग बॉस छोड़कर आया हूं खर्चा भी नहीं निकल रहा है. बता दें, दीपक कलाल और स्वामी ओम अपने अजीबोगरीब बयानों और विवादों की वजह से चर्चा में रहते हैं. वे दोनों ही पब्लिसिटी के लिए अजीबोगरीब बयान देते हैं. ये वीडियो भी स्वामी ओम और दीपक कलाल का नया पब्लिसिटी स्टंट है.