Advertisement

बंगलुरु केस: ईशा और आयशा टाकिया के पति के बीच ट्व‍िटर पर छिड़ी जंग

बेंगलुरु में महिलाओं के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी के शर्मनाक बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता
विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

बंगलुरु में महिलाओं के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी के शर्मनाक बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है.

आमिर बोले- बंगलुरु में जो भी हुआ वो बेहद दुखद

अबू आजमी ने दरअसल, महिलाओं के साथ होने वाले छेड़छाड़ के लिए उनके पहनावे को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि जहां पेट्रोल होगा, वहीं आग लगेगी.

Advertisement

बंगलुरु केस: आजमी के बयान से भड़कीं तापसी, बोलीं 'पिंक' देखो

अबू आजमी के इस बयान के बाद ट्व‍िटर पर लगातार बयनबाजी हो रही है. शोभा डे ने बंगलुरु की घटना पर ट्वीट किया कि बंगलुरु के मर्दों: जीना सीखो. औरतों से छेड़खानी आपकी यौन कुंठा को ही दर्शाता है. इस कॉस्मोपॉलिटन, जीवंत शहर को क्या हो गया है? उन्होंने अबू आजमी के बयान पर एक तरह से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यदि 'आधे ड्रेस' वाली औरतें छेड़ने के लिए हैं तो 'आधे ड्रेस' वाले मर्दों के बारे में क्या?'

वहीं इस ट्विटर वार में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता और अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी भी कूद पड़े हैं. अबू आजमी के बयान को आड़े हाथ लेते हुए ईशा गुप्ता ने ट्वीट किया है कि 'इस मामले में सिर्फ एक ही महिला पर आरोप लगाया जा सकता है और हो सकता है कि वो खुद को इल्जाम दे रही हो, वह महिला, जिसने तुम्हें जन्म दिया.'

Advertisement

बंगलुरु केस: सलीम खान ने पीएम मोदी से की कड़ा कदम उठाने की अपील

इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अबू आजमी के बेटे और बॉलीवुड एक्ट्रेस के पति फरहान आजमी ने ट्वीट किया कि 'ईशा, जिस महिला ने अबू आजमी को जन्म दिया है, वह मेरी दादी हैं, जो अपना पक्ष रखने के लिए अब इस दुनिया में नहीं हैं. वो तुमसे कहीं ज्यादा सम्मानित हैं.'

बंगलुरु में बदतमीजी के लिए पहनावा जिम्‍मेदार, जहां पेट्रोल वहां आग लगेगी: सपा नेता

इसका जवाब देते हुए ईशा गुप्ता ने ट्वीट किया कि 'छोटी सोच वाले लोगों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.' पर फरहान आजमी यहीं नहीं रुके. वो लगातार ट्वीट करते रहे. फरहान ने ट्वीट किया कि 'तन बेचकर दो रोटी जो कमाए, उसे हम वेश्या नाम देकर जलील करते हैं, दूसरी ओर तन की नुमाइश कर करोड़ों कमाने वालों को सम्मान क्यों?'

 महिलाओं को आर्ट की आड़ में कभी तंदूरी मुरग़ी तो कभी झंडू बाम कहा जाता, उसी गीत पर सोसायटी के शुभचिंतक विदेशी शराब की चुस्कियाँ लेते हैं..तब?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement