Advertisement

बंगलुरु केस: आजमी के बयान से भड़कीं तापसी, बोलीं 'पिंक' देखो

बंगलुरु में लड़कियों से हुई छेड़छाड़ के मामले में सपा नेता अबु आजमी की बयानबाजी पर बोलते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा कि काश वो सपा नेता को अपनी‍ फिल्म 'पिंक' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर बुला पातीं...

तापसी पन्नू तापसी पन्नू
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

बंगलुरु में लड़कियों से हुई छेड़छाड़ के मामले में सपा ने नेता अबु आजमी की बयानबाजी पर बोलते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा कि काश वो सपा नेता को अपनी फिल्म 'पिंक' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर बुला पातीं. उनके बयान से और भी कई बॉलीवुड एक्टर्स गुस्साए हुए हैं. 

बंगलुरुः नए साल की पार्टी में 1500 पुलिसकर्मी बने तमाशबीन, महिलाओं से होती रही बदसलूकी

Advertisement

समाजवादी पार्टी नेता अबु आजमी ने कहा कि नए साल के मौके पर बंगलुरु में लड़कियों से हुई छेड़छाड़ के लिए उनके पहनावे को जिम्मेदार ठहराया है. अबू आजमी ने कहा कि जहां पेट्रोल होगा, वहीं आग लगेगी.

बंगलुरु में बदतमीजी के लिए पहनावा जिम्‍मेदार, जहां पेट्रोल वहां आग लगेगी: सपा नेता

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया कि काश वह उन्हें अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर बुला पातीं या फिर उन्हें अपनी फिल्म की टिकट खरीद कर दे सकतीं.

तापसी के बाद बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि मुझे गुस्सा आता है. सर क्रिमिनल्स को सजा दें, लड़कियों को नहीं. वो जो चाहे कपड़े पहन सकती हैं, ये उनकी पसंद हैं.
'जुड़वा 2' में इन अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करेंगे वरुण धवन

31 दिसंबर यानी न्यू ईयर के जश्न की रात हर साल की तरह बंगलुरु के एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर हजारों की संख्या में लड़के-लड़कियां जमा हुए थे. जश्न की तैयारियों को लेकर पूरे इलाके में तकरीबन डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. इसी दौरान वहां पहुंचे कुछ हुड़दंगियों ने लड़कियों के साथ जोर-जबरदस्ती की कोशिश कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement