Advertisement

पद्मावत: राजस्थान के वितरक पीछे हटे, योगी से मिले करणी सेना के कल्वी

राजस्थान में पद्मावत का विरोध जारी है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा बैन पर रोक के बावजूद करणी सेना लगातार प्रदर्शन कर रही है. इसे देखते हुए राजस्थान में वितरकों ने फिल्म के अधिकार खरीदने से इंकार कर दिया है.

पद्मावत पद्मावत
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

राजस्थान में पद्मावत का विरोध जारी है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा बैन पर रोक के बावजूद करणी सेना लगातार प्रदर्शन कर रही है. इसे देखते हुए राजस्थान में वितरकों ने फिल्म के अधिकार खरीदने से इंकार कर दिया है. इससे फिल्म का बड़ा नुकसान हो सकता है.

 उधर, दूसरी ओर करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कल्वी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से आदित्यनाथ योगी से मुलाकात की. इसके बाद कल्वी ने कहा कि वे फिल्म देखने को राजी है, फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली डेट बताए कब देखना है.  राजपूत करणी सेना ने करणी सेना के उस प्रस्ताव को मान लिया है जिसमें संजय लीला भंसाली ने कहा था कि वह पहले पद्मावत देखे, उसके बाद फैसला ले. लेकिन एक शर्त भी रखी है.

Advertisement

 करणी सेना ने कहा कि ये फिल्म जब तक हम नहीं देखते, तब तक न तो इसे देखने देंगे, न रिलीज होने देंगे. उधर, करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कल्वी ने कहा, 28 दिसंबर को सेंसर बोर्ड ने तीन इतिहासकार और जानकारों को ये फिल्म दिखाई दी, लेकिन तीनों ने कहा कि इसे बैन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि करणी सेना को 4 राज्यों के अलावा बाकी राज्यों ने भी बैन के लिए विचार किया है.

पद्मावतः करणी सेना ने गुजरात के थियेटर में की तोड़फोड़, बसों में लगाई आग

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की रिलीज को चार दिन ही बचे हैं इसी के साथ फिल्म का विरोध प्रदर्शन भी चर्म पर नजर आ रहा है. गुरुग्राम में उत्पात मचाने के बाद करणी सेना नोएडा पहुंची, जहां उसने लोगों से मारपीट और पुलिस की मौजूदगी में विरोध प्रदर्शन किया. इस मामले में पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 200 लोगों के ख‍िलाफ बलवा और मारपीट के केस दर्ज हुए हैं. इनमें 7 नामजद हैं, जबकि बाकी अज्ञात हैं. 5 नामजदों का पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि पांच की पुलिस तलाश कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के DND पर विरोध प्रदर्शन कर रही करणी सेना आम लोगों से भी मारपीट कर रही है. नोएडा एसपी के मुताबिक कर्णी सेना के लोगों ने DND पर विरोध प्रदर्शन किया उत्पात मचाया है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. नोएडा पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही करणी सेना के सदस्यों के खि‍लाफ FIR दर्ज करेगी.

बवाल के बीच इन शहरों में धड़ाधड़ हो रही है 'पद्मावत' की एडवांस बुकिंग

- अहमदाबाद के 10 सिनेमाघरों को मिलेगी अतिरिक्त सुरक्षा

ताजा जानकारी के मुताबिक, फिल्म पद्मावत अहमदाबाद के 10 मल्टीप्लेक्स और सिनेमाहॉल्स में रिलीज होगी. जिन मल्टीप्लेक्स और हॉल्स में फिल्म को रिलीज किया जाएगा वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी. एक पुलिस इंस्पेक्टर और एक SRP की टीम सुरक्षा में तत्पर रहेगी. आल्फावन सिनेपोलीश, हिमालया मॉल, एक्रोपोलिश सिनेमा, के सेरा सेरा, मुक्ता सिनेमा, सिनेमेक्स, पीवीआर, राजहंस सिनेमा, पीवीआर रेड कार्पेट, सीटी गोल्ड में पद्मावत की रिलीज के चलते अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement