Advertisement

बवाल के बीच इन शहरों में धड़ाधड़ हो रही है 'पद्मावत' की एडवांस बुकिंग

विरोध के बावजूद धड़ाधड़ हो रही है फिल्म पद्मावत की एडवांस बुकिंग, चार दिन बाद होने जा रही है रिलीज, फैन्स उत्साहित.

पद्मावत पद्मावत
पूजा बजाज
  • ,
  • 21 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत को रिलीज होने में अब चार ही दिन बचे हैं. गुजरात और राजस्थान के कई इलाकों में अब तक फिल्म का विरोध जारी है लेकिन जिन शहरों में इस फिल्म की स्क्रीनिंग की जा रही है उसके लिए धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.

अब नहीं दिख रही दीपिका की कमर, बिना शूट किए ऐसे बदला 'घूमर'

Advertisement

फिल्म के ट्विटर हैंडल पर भी फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए लिंक शेयर किया गया है और फैन्स को रिलीज के ए‍क दिन पहले यानी 24 जनवरी को फर्स्ट डे फर्स्ट शो बुक करवाने के लिए जानकारी दी गई है. फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर फैन्स खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं.

'पद्मावत रिलीज तो फूंक देंगे थिएटर', 25 को करणी सेना का भारत बंद

पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज डेट रद्द होने के बाद अब 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में रोमांच दोगुना हो गया है. हालांकि लगातार विरोध के चलते देश के कई राज्यों में फिल्म की स्क्रीनिंग को रोक दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के फि‍ल्म पर लगे बैन को हटाए जाने के फैसले के बावजूद गुजरात और राजस्थान में फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई है. लेकिन ऐसे कई शहर हैं जिनमें धड़ाधड़ फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है. बुक माई शो पर फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए कई मजेदार वीडियोज भी अपलोड किए गए हैं.

Advertisement

बता दें गुजरात और राजस्थान के अलावा हिमाचल और हरियाणा में भी फिल्म को बैन करने की चर्चा थी लेकिन ऑनलाइन टिकट बुकिंग में हरियाणा राज्य के  फरीदाबाद, हिसार, रोहतक जैसे शहरों में पद्मावत के शोज की अच्छी खासी एडवांस बुकिंग जारी है .गौरतलब है कि हाल ही में फरीदाबाद में करणी सेना द्वारा वहां के मल्टीप्लेक्स में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया है.

देश के इन शहरों में हो रही है पद्मावत की स्‍क्रीनिंग

कई मल्टीप्लेक्स पर करणी सेना के हमले के बाद चाहे गुजरात की थि‍एटर एसोसिएशन ने फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करने का फैसला किया है लेकिन देश के अन्य बड़ों शहरों में फिल्म की स्क्रीनिंग हो रही है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग साइट पर उन शहरों के नाम दिए गए हैं जहां ये फिल्म रिलीज हो रही है. ये शहर हैं:

अबोहर, इलाहाबाद, अमरावती, अमृतसर, अंगुल, आसनसोल, औरंगाबाद, बेंगलुरु, बरेली, बेलागवी (बेळगांव), भठिंडा, भुवनेश्वर, बर्दवान, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, दावणगेरे, देहरादून, धनबाद, धुरी, दुर्गापुर, गोरखपुर, कलाबुरुगी (गुलबर्गा) ), गुंटूर, गुवाहाटी, हिसार, हबबाली (हुबली), हावड़ा, हैदराबाद, जालंधर, जोरहट, झारसुगुडा, कानपुर, खन्ना, कृष्णनगर, कोच्चि, कोल्हापुर, कोलकाता, कुरनूल, लातूर, लखनऊ, लुधियाना, मदुरै, मणिपाल, मेरठ, मंगलगुरु (मैंगलोर), मोहाली, मोरादाबाद, मुम्बई, मुजफ्फरपुर, मैसूर (मैसूर), नागपुर, नांदेड़, नासि‍क, एनसीआर, पानीपत, परभणी, पठानकोट, पटियाला, पुडूचेरी, पुणे, पुरुलिया, राउरकेला, रोहतक, सांगली, सोलन, शिवमोग्गा, सिलीगुड़ी, सोलापुर, त्रिशूर, तिरुपुर, त्रिवेंद्रम, विजयवाड़ा, वाइजैग, विजयनगरम, वारंगल, यवतमाल, बहादुरगढ़, बरनाला, ब्रजराजनगर, हिंगोली, ओंगोल.

Advertisement

विवाद संभावि‍त इलाकों में एडवांस बुकिंग के लिए दर्शकों का क्रेज देखकर साफ जाहिर है कि दर्शक फिल्म पद्मावत को मिस करने का कोई मौका नहीं गवाना चाहते. वहीं जिन राज्यों में इस फिल्म के शोज नहीं हैं वहां के दर्शक ट्वीट कर फिल्म देखने का मौका ना मिल पाने को लेकर अपना दुख बयां कर रहे हैं.

यही नहीं फैन्स की एक्साइटमेंट इन ट्वीट्स के जरिए देखी जा सकती है.

इसी बीच कुछ लोग फिल्म के विरोध में ही खड़े नजर आ रहे हैं और फिल्म देखने जाने वालों को ट्विटर के जरिए धमकी देते नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement