Advertisement

इस दिन रिलीज होगी 'पद्मावती', हो सकता है 'पैडमैन' को नुकसान

पिछले कई दिनों से अटकी पड़ी पद्मावती की रिलीज डेट अब फाइनल हो गई है. इस फिल्म की रिलीज से अक्षय कुमार को नुकसान हो सकता है...

फिल्म पैडमैन और पद्मावती का पोस्टर फिल्म पैडमैन और पद्मावती का पोस्टर
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' कई विवादों और सेंसर बोर्ड से पास किए जाने के बाद 25 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. लेकिन इस फिल्म की रिलीज से अक्षय कुमार की उसी दिन रिलीज हेा रही फिल्म 'पैडमैन' को नुकसान हो सकता है.

फिल्म की रिलीज का ऑफिशियल अनाउंनसमेंट सोमवार 8 जनवरी को किया जाना है. 2 घंटे 43 मिनट की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट मिल गया है.

Advertisement

पैडमैन का ट्रेलरः सैनिटरी नैपकीन बांटते दिखे सुपरहीरो अक्षय कुमार

पद्मावती के साथ होने वाली क्लैश पर अक्षय कुमार का कहना था कि उन्हें पद्मावती की रिलीज डेट क्रैश होने का कोई डर नहीं हैं. वो इस चुनौती के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि पैडमैन एक अच्छे कॉन्सेप्ट पर आधारित है. मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी फिल्म पर पद्मावती की रिलीज का कोई असर नहीं पड़ेगा.

अक्षय कुमार ने कहा कि पैडमैन अपनी पटकथा की वजह से जरूर सक्सेस होगी. चाहें कितनी भी बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उसके सामने हो.

भंसाली की पद्मावती को ब्रिटेन ने पास किया, पर रिलीज नहीं करना चाहते हैं निर्माता

पद्मावती करीब 180 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी है. ये फिल्म काफी वक्त से विवादों में भी है. संजय लीला भंसाली की इस मल्टी स्टारर फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. ट्रेलर के मुताबिक़ सभी के किरदार की प्रशंसा की जा रही है. पैडमैन में अक्षय की मुख्य भूमिका के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement