
पाकिस्तान के दिग्गज कॉमेडियन अमानुल्लाह खान का निधन हो गया है. वो 70 साल के थे. उनका निधन शुक्रवार को लाहौर के अस्पताल में फेफड़े और किडनी की बीमारी के कारण हुआ. अपने 45 साल के करियर में उन्होंने दो हजार प्ले और इसके अलावा टीवी शोज और फिल्म की हैं. निजी जिदंगी की बात करें तो उनकी 3 पत्नियां और 14 बच्चे हैं.
प्रधानमंत्री इमरान खान ने जताया दुख
उनके परिवार के मुताबिक, अमानुल्लाह काफी समय से अस्पताल में भर्ती थे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. इमरान खान ने कहा- अमानुल्लाह पाकिस्तान की कॉमेडी और ड्रामा इंडस्ट्री की बड़ी सम्पत्ति थे.
स्वरा भास्कर बोलीं- आतंक की आरोपी बन जाती है सांसद, सवाल पूछने वाला एंटीनेशनल
कमजोर फिल्म की दमदार शुरुआत, बागी 3 ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
वहीं विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने कहा- अमानुल्लाह की मौत कॉमेडी और अभिनय की दुनिया के लिए एक बड़ा नुकसान है. उनके फैंस एक्टिंग प्रोफेशन में कभ भी उनकी अभिनय क्षमता और उनकी सेवाओं को नहीं भूल पाएंगे. वो चेहरों पर मुस्कान लाकर अच्छे काम करते रहे.
मिला था पाकिस्तान के कॉमेडी किंग का टैग
बता दें कि अमानुल्लाह Gujranwala से लाहौर काम के लिए आए थे. उन्होंने पब्लिक बसों में मिठाई और टॉफी बेची हैं. पहली बार अमानुल्लाह खान को लाहौर के फेमस Sufi shrine Data Darbar के पास रोड शो करते हुए स्पॉट किया गया. उन्होंने लाहौर के लोकल थियेटर्स में भी काम किया है. उन्हें पाकिस्तान का कॉमेडी किंग कहा जाता है. उनकी एक्टिंग और कॉमेडी के लोग कायल हैं.