Advertisement

उरी अटैक और सर्जिकल स्ट्राइक पर फवाद खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले दुनिया में रहे शांति

उरी में हुए हमले और भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर अभी तक फवाद खान चुप्पी साधे थे. उनके बयान का किसी राजनेता के बयान की तरह इंतजार था. बहरहाल अब उन्होंने ये कहा है...

फवाद खान फवाद खान
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने बहुत जल्दी भारतीय दर्शकों के बीच अपनी जगह बना ली है. और जब दोनों देशों के बीच माहौल गरमा गया है तो उनके बयान का दोनों सीमाओं के पार इंतजार हो रहा था. वैसे, पिछले दिनों उनके यहां दूसरी संतान आई है. तो उन्होंने कहा है कि इस वजह से भी वह मीडिया से दूरी बनाए हुए थे. मुझसे बार-बार पिछले कुछ हफ्तों में हुई घटनाओं पर रिएक्शन मांगा जा रहा है. अब  इस मुद्दे पर फवाद ने चुप्पी तोड़ दी है.. जानें क्या है फवाद का बयान. फवाद ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बयान को शेयर किया है.

Advertisement

फवाद ने कहा, 'मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अपनी वाइफ की दूसरी डिलीवरी के लिए जुलाई से मैं लाहौर में हूं. अब मैं दो छोटे बच्चों का पिता हूं और इस नाते चाहता हूं कि पूरी दुनिया में शांति स्थापित हो. मेरा मानना है कि अपने बच्चों के लिए शांति और सौहार्द भरी दुनिया बनाना हमारा ही कर्तव्य है. आखिर वही हमारा भविष्य हैं, उनके लिए इतना करना हमारी जिम्मेदारी बनती है. यह भी ध्यान दें कि मैं पहली बार इस मुद्दे पर बोल रहा हूं. इससे पहले अगर कुछ मेरे हवाले से कहा गया है तो उस पर गौर न किया जाए. मैं भारत और पाकिस्तान के अपने सभी फैन्स के साथ दुनिया के उन तमाम लोगों का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो अलग-अलग मुद्दों पर बंटी हुई दुनिया को प्यार और समझदारी के धागों के साथ एक सूत्र में पिरोने का सहयोग दे रहे हैं.'

Advertisement

बता दें कि फवाद खान का एक कलाकार के तौर पर दोनों ही देशों में खासा क्रेज है. वह 'जिंदगी गुलजार है', 'हमसफर' जैसे शोज से पॉपुलर हुए. वहीं बॉलीवुड में सोनम कपूर के साथ 'खूबसूरत' फिल्म से डेब्यू किया. इसके बाद 'कपूर एंड सन्स' में भी उन्हें सराहा गया. बॉलीवुड में उनकी लेटेस्ट फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किेल' है. करण जौहर की इस फिल्म की रिलीज उरी हमले के बाद MNS के विरोध के चलते खतरे में है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement