Advertisement

क्या नेहरू फैमिली के खिलाफ बयान देने का है पछतावा? पायल रोहतगी ने दिया जवाब

पायल रोहतगी को एक रात जेल में क्रिमिनल्स के साथ बितानी पड़ी. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें नेहरू फैमिली के खिलाफ विवादित बयान देने का पछतावा है? तो जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया?

 पायल रोहतगी पायल रोहतगी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

एक्ट्रेस पायल रोहतगी को नेहरू परिवार पर आपत्तिजनक कमेंट करने के बाद राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया था. फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं. लेकिन उन्हें 1 रात जेल में पांच क्रिमिनल्स के साथ बितानी पड़ी. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें नेहरू फैमिली के खिलाफ विवादित बयान देने का पछतावा है? तो जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया?

Advertisement

पब्लिक डोमेन से ली जानकारी- पायल

पायल ने कहा कि उनके वीडियो को ट्विस्ट किया गया था. जिसकी वजह से वे शॉक्ड हैं. बकौल पायल- मैंने अपने वीडियो में ये साफ बताया था कि मैंने सारी जानकारी पब्लिक डोमेन से ली है. मैंने बताया था कि ये इंफोर्मेशन पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू के सेक्रेटरी की किताबी से ली गई है. जो भी जानकारी मैंने दी वो मेरी सोच नहीं थी, बल्कि थर्ड पार्टी की थी. वीडियो में किसी भी महिला के बारे में गलत बात नहीं की गई थी.

पायल ने साफ तौर पर कहा कि अगर गांधी परिवार को बुरा लगा है तो उन्हें उस सोर्स को टारगेट करना चाहिए, जिसने पब्लिक डोमेन पर सारी जानाकारी डाली है.  जहां तक बात मुझे पछतावा होने की है तो जब मुझे पता चला कि मेरे वीडियो की वजह से FIR दर्ज हुई है तभी मैंने माफी मांग ली थी. जब पुलिस ने मुझे समन किया तभी मैंने माफीनामा इश्यू किया था. मैंने पुलिस के साथ कॉपरेट किया. पायल ने कहा कि जो लोग भारत के टुकड़े होंगे... का नारा लगाते हैं उन्हें अरेस्ट होना चाहिए.

Advertisement

नागरिकता कानून पर पायल रोहतगी ने क्या कहा?

पायल रोहतगी ने कहा- CAA को पूरी बहस के साथ लोकसभा और राज्यसभा में लोकतांत्रिक तरीके से पास किया गया है. अगर बिल दोनों सभाओं में पास हो गया है. जो लोग कानून का विरोध कर रहे हैं उनकी संख्या कम है, वो कोई भी हो सकते हैं, रोहिंग्या और लिबरल गैंग वाले या अवैध प्रवासी. आप नहीं जानते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement