Advertisement

स्वरा के विवादित सीन पर पायल ने ली चुटकी, मिला ये जवाब

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फिल्म वीरे दी वेडिंग में मास्टरबेशन सीन किया था जिसके चलते वह काफी विवादों में रही थीं. इस सीन के चलते उन्हें ट्रोल भी किया गया था. अब एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने स्वरा के इसी सीन के चलते उन्हें अप्रत्यक्ष रूप से निशाने पर लिया है.

स्वरा भास्कर और पायल रोहतगी स्वरा भास्कर और पायल रोहतगी
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

एक्ट्रेस पायल रोहतगी हाल ही में सुर्खियों में थीं. वजह था उनका वो ट्वीट जो उन्होंने केरल को लोगों को निशाने पर लेते हुए किया. इस ट्वीट में उन्होंने केरल के लोगों को गोहत्या पर प्रतिबंध नहीं लगाने के लिए कोसा था. पायल के इस ट्वीट का नतीजा ये हुए कि लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. उनके ट्वीट पर आ रही प्रतिक्रियाओं में से एक पर जवाब देते हुए पायल ने अप्रत्यक्ष रूप से स्वरा भास्कर की खिंचाई कर दी.

Advertisement

अपने केरल वाले ट्वीट में पायल ने लिखा था, "केरल में गौहत्या पर बैन नहीं लगाया गया. डियर केरल के नागरिकों और केरल की राजनीति, हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाना ठीक बात नहीं है. यदि आप खुले तौर पर ये करोगे, तो ये कहने के लिए माफी चाहती हूं लेकिन भगवान भी वही करेगा. भगवान एक है लेकिन आप धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते."

स्वरा के इस कमेंट के बाद तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें कोसना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "पायल रोहतगी की आखिरी फिल्म थी "हल्फा मचा के गइल" (भोजपुरी), मैंने पहली बार उनके बारे में सुना. वह भारतीय सिनेमा की एक फ्लॉप इंसान हैं, विवेक अग्निहोत्री की तरह. वह अपनी अगली फिल्म के लिए फिस से पब्लिसिटी पाने की कोशिश कर रही हैं. जाहिर तौर पर वह बहुत स्ट्रगल कर रही हैं अपने करियर में कम से कम एक हिट फिल्म देने के लिए."

Advertisement

इस यूजर के कमेंट पर पायल तमतमा गईं और उन्होंने जवाब में लिखा, "चलिए मुझे फ्लॉप हो जाने दीजिए, क्या फर्क पड़ता है. मेरे खुद के विचार नहीं हो सकते? ओह माफी चाहती हूं मुझे तो कामयाब होने के लिए मास्टरबेशन सीन करने की जरूरत है और रेपिन डेविस्टन के कैंपेन के लिए तख्तियां पकड़ने की. या शायद ऐसे पति की जो पोर्न शूट करता हूं. पागल लोग."

पायल ने लिखा, "नहीं, शायद मुझे कास्टिंग काउच करने की जरूरत होगी या अपने माता पिता को बदलने की जरूरत होगी." स्वरा भास्कर भी पायल के इस ट्वीट पर चुटकी लेने से नहीं चूकीं. पायल के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, "Hi! Payal उम्मीद करती हूं तुम ठीक हो. हमेशा खुश रहो बहन."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement