Advertisement

जब 'रईस' की 'लैला' पर हुई नोटों की बरसात

25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' पर लोग चाहे जितने विवाद कर लेने लेकिन उनकी फिल्म थ‍िएटर में लोगों दीवाना बना रही है. जानें, क्या है इसकी वजह...

सनी लियोन सनी लियोन
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST

बॉलीवुड के किंग खान की की फिल्म 'रईस' आज बुधवार को रिलीज हो गई है. पिछले कुछ दिनों से लगातार विवादों में बनी उनकी इस फिल्म ने आज रिलीज के बाद से ही धमाल मचा दिया है. खासकर फिल्म के 'लैला मैं लैला' गाने को देखकर तो लोग थिएटर में पागल हो ही गए और स्क्रीन पर ही पैसे की बरसात करने लगे.

Advertisement

Film Review: एक्टिंग और डायलॉग्स का तगड़ा डोज है 'रईस'

दरअसल, फिल्म रिलीज के बाद करनूल के एक थिएटर में 'रईस' देखते वक्त जैसे ही सनी लियोनी का गाना 'लैला ओ लैला आया' तो लोग इतने उत्साहित हो गए कि वहां थिएटर में ही नोटों की बरसात करने लगे. सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर वायरल हुए इस वीडियो को खूब देख और पोस्ट किया जा रहा है.

रिलीज से पहले लीक हुई शाहरुख की फिल्म की कहानी...

गाना सनी लियोन पर फिल्माया गया है और सनी ने भी लोगों की इस दीवानी को देखकर अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट किया और टवीट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement