Advertisement

संजय दत्त की रिहाई के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका, भेदभाव को बनाया आधार

संजय दत्त की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ गुरुवार को वो पांच साल की सजा पूरी कर बाहर आने की तैयारी में हैं, तो दूसरी तरफ उनकी रिहाई के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है.

मोनिका शर्मा/विद्या
  • मुंबई,
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त गुरुवार को जेल से रिहा हो रहे हैं. मुंबई हमलों के दौरान गैर कानूनी रूप से हथियार रखने के आरोप में जेल में बंद संजय दत्त को पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी, जो कल पूरी हो जाएगी. हालांकि लगता है कि उनकी मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं. मुबई हाईकोर्ट में उनकी रिहाई के खिलाफ याचिका दायर की गई है.

Advertisement

प्रदीप भालेकर ने पक्षपात को आधार बनाते हुए जनहित याचिका दायर की है. इस याचिका में मांग की गई है कि संजय दत्त की रिहाई पर रोक लगाई जाए. याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी लेकिन याचिकाकर्ता को उम्मीद है कि उनकी बात को सुना जाएगा.

संजय दत्त फिलहाल पुणे की यरवदा जेल में हैं. संजू बाबा की रिहाई की खबर से न सिर्फ उनका परिवार और दोस्त खुश हैं बल्कि फैंस के बीच भी जबरदस्त उत्साह है. रिहाई के दौरान जेल के बाहर बड़ी तादाद में फैंस और मीडिया के मौजूद रहने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement